चंडीगढ। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाए गए । दोनों ही प्रमुख व्यक्तियों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । दोनों ने अपनी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव होने की सूचना ट्वीट कर दी है साथ ही हाल में उनसे मिलने वाले सभी मंत्रियों अधिकारियों एवं अन्य लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन होने या उन्हें अपनी टेस्ट करवाने की सलाह दी है । उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह में जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुख्यमंत्री मनोहर लाल की एसवाईएल मुद्दे पर बैठक हुई थी। इस बैठक के लगभग 2 दिन बाद श्री शेखावत की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है।
केंद्रीय मंत्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही इस बात की आशंका प्रबल हो चली थी की मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी संक्रमित पाए जा सकते हैं। हालांकि उनकी पहली टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन दूसरी टेस्ट पॉजिटिव आई।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर कहा है कि ” मेरा आज नोवल कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया था। मेरी परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं जो पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में आए है वे सभी खुद का परीक्षण करवाएं। मैं अपने करीबी संपर्कों से तुरंत होम क्वॉरेंटाइन में जाने का अनुरोध करता हूं।
इसी तरह हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने भी ट्वीट कर कहा है कि ” कल मैंने अपना covid-19 टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर होम क्वारंटाइन हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं। ”
खबर है कि हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की भी टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।