विश्वकर्मा कौशल यूनिवर्सिटी और मारुति सुजुकी के बीच समझौता, रिटेल सेल्स में ग्रेजुएट प्रोग्राम करेंगे शुरू

Font Size
  • प्रदेश के कौशल विकास मंत्री मूलचंद शर्मा की उपस्थिति में हुआ एमओयू

गुरुग्राम, 16 अगस्त। हरियाणा के कौशल विकास मंत्री मूलचंद शर्मा की उपस्थिति में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय तथा मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के द्वारा एक परिवर्तनकारी एमओयू साईन किया गया।

इस अवसर पर कौशल विकास मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि एमओयू का उद्देश्य रिटेल सेल्स स्किलिंग में ग्रेजुएट प्रोग्राम तथा बीबीए के विद्यार्थियों को ‘सीखो और कमाओ ‘ मॉडल के माध्यम से बढ़ावा देना है। एसवीएसयू के कुलपति राज नेहरू ने कहा कि यह एमओयू हरियाणा के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएगा ।

साथ ही एसवीएसयू से संबंद्ध कॉलेजों और राज्य के बड़े मारुति डीलर नेटवर्क के साथ एक बड़ा अवसर पैदा करेगा। रिटेल सेल्स 11 प्रतिशत सीएजीआर के साथ बढ़ता हुआ क्षेत्र है और यह राज्य में वाहन निर्माता के लिए कुशल संसाधनों के अंतर को पाट देगा।

इस कार्यक्रम के लिए पाठ्यक्रम और पाठ्यक्रम सामग्री एसवीएसयू और मारूति सुजुकी के द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई है। यह एक अनूठा कार्यक्रम है जहाँ छात्रों को मारुति के विशेषज्ञों द्वारा बेहतर शिक्षा प्रदान की जाएगी।

प्रो. आरएस राठौड़, रजिस्ट्रार एसवीएसयू ने कहा कि यह छात्रों के लिए एक आत्मनिर्भर कार्यक्रम है। विद्यार्थियों को ऑन द जॉब ट्रेनिंग के दौरान स्टाइफंड भी दिया जाएगा। इस दौरान मंत्री मूलंचद शर्मा ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के गुरुग्राम स्थित सेक्टर 44, ट्रांजिट ऑफिस के चौथे एवं पांचवे फ्लोर के नवीनीकरण का उद्घाटन किया तथा विद्यार्थियों के लिए बनाए गए आधुनिक कमरों का विजिट किया। उन्होंने कहा कि नए भवन के निर्माण से विद्यार्थी रोजगारपरक शिक्षा ग्रहण कर सकेंगें। इस दौरान मंत्री ने विश्वविद्यालय की नई बस का हरी झंडी दिखाकर उद्द्याटन किया ।


कार्यक्रम के दौरान प्रो. ज्योतिराणा ने कार्यक्रम की विस्तार जानकारी दी। प्रो. ऋषिपाल ने धन्यावाद किया। डॉ. भारती राणा ने मंच संचालन किया। वेपकोस लिमिटेड के अध्यक्ष आर के गुप्ता तथा मनोज अग्रवाल, कार्यकारी उपाध्यक्ष-मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को विश्वविद्यालय प्रशासन ने सम्मानित किया।

You cannot copy content of this page