आरडब्लूए सूरत नगर फेस 2 ने मेधावी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया, मेयर के समक्ष इलाके की समस्याएं भी रखी

Font Size

गुरुग्राम। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आरडब्लूए सूरत नगर फेस 2, गुरुग्राम की ओर से गत 9 अगस्त को मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिये एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के पौत्र अमित आजाद तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद और स्थानीय निगम पार्षद नवीन दहिया उपस्थित थे।

आरडब्लूए सूरत नगर फेस 2 ने मेधावी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया, मेयर के समक्ष इलाके की समस्याएं भी रखी 2

कार्यक्रम में संस्था की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि अमित आजाद और मेयर मधु आजाद तथा स्थानीय पार्षद नवीन दहिया के हाथों पुरस्कृत किया गया ।

आरडब्लूए सूरत नगर फेस 2 ने मेधावी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया, मेयर के समक्ष इलाके की समस्याएं भी रखी 3

कार्यक्रम के दौरान सूरत नगर फेस दो की समस्याओं से भी मेयर और निगम पार्षद को अवगत कराया गया। एसोशिएशन की ओर से
1)कुछ गलियां आज भी कच्ची हैं हमारे यहां पर l
2) सूरत नगर फेस दो को बसे काफी दिन हो गए पर आज भी उसके पास कम्युनिटी सेंटर नहीं है।
3) छठ पूजा के लिए एक घाट की मांग काफी दिनों से हमारे निवासी भाई कर रहे हैं।
4) स्ट्रीट लाइट का मुद्दा भी स्थानीय लोगों ने उठाया
5) सूरत नगर में बच्चों के खेलने के लिए कोई भी पार्क नहीं है यह मांग भी रखी गई।

आरडब्लूए सूरत नगर फेस 2 ने मेधावी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया, मेयर के समक्ष इलाके की समस्याएं भी रखी 4

इस अवसर पर आर डब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की नियमित पेट्रोलिंग करवाने की भी मांग की। उनका कहना था कि इस कॉलोनी की सभी मैन गलियों में स्ट्रीट लाइटें भी नहीं है। मेयर मधु आजाद और पार्षद नवीन दहिया ने आरडब्ल्यूए को इन समस्याओं का निराकरण जल्द करवाने का आश्वासन दिया।

आरडब्लूए सूरत नगर फेस 2 ने मेधावी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया, मेयर के समक्ष इलाके की समस्याएं भी रखी 5

कार्यक्रम के अंत में मेयर मधु आजाद ने 50 गरीब परिवारों को राशन बांट कर इस मुश्किल टाइम में उनकी सहायता की।

हम मुख्य अतिथि अमित आजाद , मेयर मधु आजाद तथा वार्ड के पार्षद नवीन दहिया का सूरत नाग कॉलोनी के नागरिकों की तरफ से आर डब्ल्यू ए ने आभार जताया।

इस अवसर पर आरडब्लूए के चेयरमैन निरंजन लाल,
आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष धर्मपाल, महासचिव मुकेश सिंगला, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर, उप सचिव सुमित पांचाल, कोषाध्यक्ष सोमबीर शर्मा , मीडिया प्रभारी राजेश यादव, कानूनी सलाहकार कुलदीप कुमार ,नंदकिशोर, आज्ञाराम शुक्ला, अनिल कुमार लोधी, और आर डब्ल्यू के सभी सदस्य मौजूद थे।

You cannot copy content of this page