कैसे करें श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दान ? करोड़ो लोगों में भारी उत्साह

Font Size

अयोध्या। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज रामलला मंदिर के लिए होने वाले भूमिपूजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लगभग 100 करोड़ रुपए से बनने वाले मंदिर के लिए भक्त श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र टस्ट को खूब दान-दक्षिणा भी भेज रहे हैं। कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने बताया हैं कि इस समय उनके पास दान में आए लगभग 15 करोड़ रुपए हैं।राम मंदिर के निर्माण के लिए लोग दिल खोलकर दान कर रहे हैं। 500 से ज्यादा कलश श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय में पहुंच गए हैं।

कैसे करें श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दान ? करोड़ो लोगों में भारी उत्साह 2

बताया जाता है कि लॉकडाउन में सबसे बड़ा दान 2 करोड़ रुपए का आया है। गत पांच माह में लगभग 5 करोड़ रुपए दान में मिले हैं। जबकि पहले से आए दान के 10 करोड़ रुपए हैं। मोरारी बापू ने जिस फंड में 5 करोड़ रु देने के लिए लोगों से अपील की थी उसमें 18 करोड़ रुपए आ गए हैं।


इस तरह लगभग 33 करोड़ रुपए का दान ट्रस्ट के पास है। पटना के हनुमान मंदिर के महावीर ट्रस्ट से ही 2 करोड़ रु का चंदा आया है। जानकारी यह भी है कि महावीर ट्रस्ट 10 करोड़ रु का चंदा देगा, हर साल 2-2 करोड़ रु की किश्त भेजी जाएगी।

कैसे करें श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दान ? करोड़ो लोगों में भारी उत्साह 3

इसके अलावा ट्रस्ट की मीटिंग में तय किया गया है कि मंदिर के दान के लिए बाकायदा अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए विज्ञापन दिए जाएंगे और सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चलाया जाएगा। ट्रस्ट के लोग गांव-गांव, घर-घर जाएंगे और सेवा का अनुरोध करेंगे। साथ ही देश के बड़े बिजनेसमैन और नेताओं से भी दान की अपील करेंगे।

मंदिर निर्माण के लिए कैसे करें दान :

Shri Ram Janmabhoomi
Teerth Kshetra

रामो विग्रहवान् धर्मः

Donation Options


Bank account set up by trust for the donations:

Bank: State Bank of India

Branch: Naya Ghat Road, Ayodhya, Uttar Pradesh  224123

For Cash Deposit:

Current Account: 39161498809

Cheque Deposit/ Online Transfer

Saving Account: 39161495808

IFSC CODE: SBIN0002510

*PAN number of Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra is AAZTS6197B.

*In case of any transaction issue, please email to [email protected].

*Donation to Shree Ram Janambhoomi Teertha Kshetra  is 50℅ exempted from Income Tax under Section 80G read with  Section 80G(2)(b) of the Income Tax Act , 1961 for Financial Year 2020-21.

Shri Ram Janmabhoomi Contact Details

Contact Us

Address


Registered Office: R-20, Greater Kailash Part -1, New Delhi, 110048. 

Camp Office: Ram Kachehri Charo Dham Mandir, Ramkot Ayodhya – 224123

Contact Numbers


Office: 8009522111

Manas Bhawam: 8009611999

Shri Champat Rai (General Secretary)  +91 7275575030

Shri Bimlendra Mohan Pratap Mishra +91 9415047610

Dr. Anil Mishra +91 9453732331

Contact for SBI Connect Payment issues:

+91 9669072167

+91 8450982900

You cannot copy content of this page