ऊर्जा संरक्षण के लिए रेलवे की अनूठी पहल

Font Size

नई दिल्ली। ऊर्जा संरक्षण में भारतीय रेल ने अनूठी पहल की है। देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर एक नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इस तकनीक से ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने पर 100% लाइट्स जलेंगी, और जाने पर 50% लाइट्स स्वतः बंद हो जाएंगी। इससे ऊर्जा की भारी बचत होगी क्योंकि अनावश्यक तौर पर होने वाली बिजली खपत कम की जा सकेगी होगी।

ऊर्जा संरक्षण के लिए रेलवे की अनूठी पहल 2

रेलवे मंत्रालय के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, भोपाल और नरसिंहपुर स्टेशन पर यह व्यवस्था शुरू की गई है। आने वाले समय में यह देश के सभी रेलवे स्टेशनों में इस व्यवस्था को लागू किया जायेग। यह स्वचालित व्यवस्था है जो ऊर्जा संरक्षण की दृष्टि से बेहद कारगर साबित होगी। खास कर ऐसे स्टेशन जहाँ से रेल की आवाजाही कम होती है या फिर लंबे समयांतराल में होती है वहां इसे लागू करने पर बल दिया जाएगा ।

You cannot copy content of this page