उत्तर प्रदेश के 20 आई ए एस अधिकारियों को मिली अपर मुख्य सचिव के रूप में पदोन्नति

Font Size

लखनऊ, 17 जून । यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद 20 वरिष्ठ आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति दे दी गई है। अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंहल ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिया है। वर्ष 1988 बैच के नौ और वर्ष 1989 बैच के 11 आईएएस अफसरों को पदोन्नति दी गई है।


वर्ष 1988 बैच की आईएएस जूथिका पाटणकर मौजूदा समय केंद्र में तैनात हैं। इसलिए उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति देने पर सहमति बनी है। मतलब उनके यूपी वापस अपने पर स्वत: पदोन्नति मिल जाएगी। पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों को नियत वेतनमान 2,25000 (सातवें वेतन आयोग में यथासंशोधित पे मेट्रिक्स में लेवल-17) में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से दी गई है।


मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति के लिए विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक हुई। इसमें दोनों बैच के अधिकारियों को पदोन्नति देने संबंधी प्रस्तावों को रखा गया। बैठक में एक-एक नामों पर चर्चा हुई इसके बाद पदोन्नति देने पर सहमति बनी।

डीपीसी की बैठक के बाद पदोन्नति संबंधी प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के पास मंजूरी के लिए भेजा गया। उनकी मंजूरी के बाद दोनों बैच के 20 आईएएस अफसरों को पदोन्नति देने संबंधी आदेश जारी कर दिया गया। पदोन्नति पाने वालो में वर्ष 1988- आलोक कुमार प्रथम, डा. राजनीश दुबे, राजन शुक्ला, नवनीत कुमार सहगल, एमवीएस रामी रेड्डी, मनोज कुमार सिंह, टी वेंकेटेश, अरविंद कुमार व एस राधा चौहान। वर्ष 1989- मुख्य सचिव के प्रमुख सचिव एसपी गोयल, देवेश चतुर्वेदी, मोनिका एस गर्ग, आराधना शुक्ला, डिंपल वर्मा, डा. प्रशांत त्रिवेदी, मनोज सिंह, अमित मोहन प्रसाद, सुरेश चंद्रा, संजय आर भूसरेड्डी, अनिल कुमार द्वितीय है।

You cannot copy content of this page