गुरुग्राम में कोरोना के मिले 169 नए पॉजिटिव केस में सर्वाधिक 54 मामले निगम के जोन 3 से जबकि दो से 41 व्यक्ति

Font Size

गुरुग्राम। गुरुग्राम में कोविड-19 वायरस से संक्रमित मिले नए 169 पॉजिटिव केस में से सर्वाधिक 54 मामले नगर निगम के जोन 3 से जबकि 41 केस जोन 2 से हैं। निगम के जोन एक में भी 27 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए जबकि जोन 4 में 28 व्यक्ति संक्रमित होने की पुष्टि की गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि गुरुग्राम में अब कोविड-19 वायरस से संक्रमित कुल मामले 3294 हैं। सीएमओ की ओर से जारी इस बुलेटिन का स्वरूप बदल गया है। पहले उन कॉलोनियों के नाम सूची में स्पष्ट तौर पर दर्शाए जाते थे जिनमें कोविड-19 पॉजिटिव केस मिल रहे थे लेकिन अब नए सीएमओ की ओर से शहरी क्षेत्र को नगर निगम के 4 जोन के रूप में रेखांकित करते हुए जोन वाइज नये पॉजिटिव केस मिलने की जानकारी दी जा रही है।

रविवार को मिले शहरी क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमित नए मरीजों में से सबसे अधिक 54 केस एमसीजी के जोन 3 में जबकि दूसरे नंबर पर 41 मामले के साथ जोन दो और तीसरे नंबर पर जोन 4 , 28 केस के साथ और चौथे नंबर पर 27 मामले के साथ नगर निगम का जोन एक है।

सीएमओ ने बताया है कि पटौदी ब्लॉक में 7 नए मामले मिले हैं जबकि फर्रुख नगर ब्लॉक में एक और सोहना ब्लॉक से 11 नए केस सामने आए हैं।

जिले में कोविड-19 संक्रमण के फैलाव की दृष्टि से अब तक की स्थिति से यह स्पष्ट है कि सबसे अधिक पॉजिटिव केस गुरुग्राम नगर निगम के जोन एक में हैं जहां अब तक कुल 993 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि दूसरे नंबर पर सबसे अधिक संक्रमित व्यक्ति वाला जोन दो है जहां कुल 833 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित हो चुके हैं और तीसरे नंबर पर निगम का जोन तीन हैं जिसमें कुल 705 केस हैं।चौथे नंबर पर एमसीजी का जोन चार हैं जिसमें अब तक 506 व्यक्ति संक्रमित पाए गए है।

इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र का विश्लेषण दर्शाता है कि फरूख नगर ब्लॉक में सबसे अधिक 107 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं जबकि पटौदी ब्लॉक में 101 व्यक्ति और सोहन ब्लॉक में 49 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग का आंकड़ा बताता है की रविवार को कुल 169 नये पॉजिटिव केस मिले जबकि 104 व्यक्ति इस संक्रमण से छुटकारा पा सके। अब तक कुल 1264 व्यक्ति डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

जिला में अब कुल पॉजिटिव केस की संख्या 3294 है जिनमें से 1509 व्यक्ति होम आइसोलेशन में , 93 व्यक्ति डिस्ट्रिक्ट कोविड-19 सेंटर में , 230 व्यक्ति डीसीएचसी में हॉस्पिटलाइज्ड है जबकि 167 व्यक्ति डीटीएच में हॉस्पिटलाइज्ड है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया है की वर्तमान में कुल 1999 व्यक्ति एक्टिव पेसेंट है जो उपचाराधीन है।

जिला में अब तक कुल 18956 लोगों की जांच की गई जिनमें से 15516 व्यक्ति नेगेटिव पाए गए और 3294 व्यक्ति पॉजिटिव मिले जबकि 146 व्यक्तियों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

संक्रमण की आशंका की दृष्टि से स्वास्थ्य विभाग ने वर्तमान में 5038 लोगों को निगरानी में रखा है जबकि अब तक कुल 19788 व्यक्ति सर्विलेंस पीरियड को समाप्त कर चुके हैं। अब तक जिले में कुल 24800 व्यक्तियों को स्वास्थ विभाग ने अपनी निगरानी में रखा। गुरुग्राम में विदेश से आने वाले कुल 4951 व्यक्ति हैं जबकि 1669 व्यक्ति संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में मिले हैं।

You cannot copy content of this page