गुरुग्राम में कोरोना के मिले 164 नए मरीजों में 14 व्यक्ति डीएलएफ जबकि 60 व्यक्ति सेक्टरों से , सक्रमण का क्रम नहीं टूट रहा

Font Size

गुरुग्राम। गुरुग्राम में मिले कोविड-19 वायरस से संक्रमित 164 नए पॉजिटिव केस में से 14 व्यक्ति डीएलएफ से हैं जबकि लगभग 60 व्यक्ति अन्य सेक्टरों से हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नए पॉजिटिव केस की सूची में मंगलवार को भी उन कॉलोनियों के नाम शामिल हैं जिनमें पिछले 3 सप्ताह से भी अधिक समय से लगातार कोविड-19 के मरीज मिलते रहे हैं। इन सेक्टरों एवं आवासीय कालोनियों में संक्रमण का क्रम टूटने की वजह लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सुझाव के तहत इन कालोनियों एवं शक्तियों में पाए जाने वाले अधिकतर मरीजों में से एसिंप्टोमेटिक हैं जो ओम आइसोलेशन नहीं अपना उपचार करा रहे हैं।

जिन कालोनियों में कोविड-19 संक्रमित लगातार मिल रहे हैं उनमें न्यू पालम विहार , पालम विहार शीतला कॉलोनी ज्योति पार्क ,राजेंद्र पार्क, चार आठ मरला, कृष्णा कॉलोनी झाड़सा देवीलाल कॉलोनी ओम नगर अर्जुन नगर, भीम नगर नाथूपुर हाउसिंग बोर्ड,मदनपुरी, खेड़की दौला, डीएलएफ और कम से कम 30 से भी अधिक सेक्टरों के नाम शामिल हैं।

किस सेक्टर व कालोनी से कितने मरीज ?

गुरुग्राम में कोरोना के मिले 164 नए मरीजों में 14 व्यक्ति डीएलएफ जबकि 60 व्यक्ति सेक्टरों से , सक्रमण का क्रम नहीं टूट रहा 2
गुरुग्राम में कोरोना के मिले 164 नए मरीजों में 14 व्यक्ति डीएलएफ जबकि 60 व्यक्ति सेक्टरों से , सक्रमण का क्रम नहीं टूट रहा 3

You cannot copy content of this page