गुरुग्राम : पुलिस शहीद फाउंडेशन, हरियाणा द्वारा गुरुग्राम पुलिस में कमिशनर प्रणाली दिवस आगामी 9 जून को मनाया जाएगा। 13 वें गुरूग्राम पुलिस कमिशनरेट डे के अवसर पर पुलिस शहीद फाउंडेशन हरियाणा के सहयोग से इम्युनिटी बुस्ट पे पदार्थ व मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन मंगलवार शाम 5 बजे जिला पुलिस लाइन में किया जाएगा.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट आर एल शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ गुरूग्राम पुलिस के कमिश्नर एडीजीपी मोहमद अकील द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सीपी, गुरूग्राम पुलिस के जवानों के साथ साथ पुलिस शहीद फाउंडेशन के सदस्यों को भी संबोधित करंगे और फाउंडेशन द्वारा आयोजित इम्युनिटी बूस्टिंग व मास्क वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ भी करेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि 9 जून 2007 में गुरूग्राम में पुलिस कमिशनरेट को लागू किया गया था और सीनियर आईपीएस अधिकारी मोहिंदर लाल को गुरुग्राम का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था।
फाउंडेशन के महासचिव दीपक मैनी ने बताया कि गुरूग्राम पुलिस कमिशनेरेट डे के अवसर पर ही गुरूग्राम पुलिस के कोरोना योद्धाओ के लिए हजारों की संख्या में मास्क और पीपीई किट भी दिए जांयेंगे ताकि जो पुलिस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव केसों की देखरेख व सुरक्षा में लगे हैं उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।