नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होंगे। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है बूथ स्तर तक की कमेटी बनाने के साथ-साथ अब राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से उन सभी 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पार्टी के प्रभारियों की भी घोषणा कर दी गई है। मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय प्रभारी सत्येंद्र भूषण सिंह की ओर से जारी पत्र में सभी 24 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों के नाम जारी किए गए हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रभारी नियुक्त करने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए सभी प्रभारियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी का अनुभव और कार्यकर्ताओं की मेहनत भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करेगा।