गुरुग्राम के डीएलएफ, सुशांत लोक, राजेंद्र पार्क , न्यू पालम विहार, पालम विहार और राजीव नगर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई तेज, कई नई कालोनियों में भी पैर पसारे

Font Size

गुरुग्राम। स्वास्थ विभाग की ओर से बुधवार को गुरुग्राम में मिले 132 कोविड-19 वायरस संक्रमित व्यक्तियों की सूची आज जारी की गई है। इस सूची में कई नई कॉलोनियों के नाम भी शामिल है जहां पॉजिटिव केस पहली बार मिले हैं। आज जारी सूची में डीएलएफ, सुशांत लोक, राजेंद्र पार्क , न्यू पालम विहार और पालम विहार के साथ कई और ऐसी कालोनियां एवं सेक्टर हैं जहां लगातार कई दिनों से संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं।

गुरुग्राम में मिले 132 पॉजिटिव मामले में से आदित्य गेस्ट हाउस सोहना चौक से एक व्यक्ति, अंजना कॉलोनी से एक व्यक्ति, अंसल पालम विहार से एक व्यक्ति, अंजना कॉलोनी से एक व्यक्ति ,अशोक विहार फेज वन से एक व्यक्ति ,बसई रोड राम नगर नियर सेठी हॉस्पिटल से एक व्यक्ति, भवानी एनक्लेव वसई रोड से एक व्यक्ति, बेस्टेक पार्क व्यू पालम विहार गुड़गांव से एक व्यक्ति, ब्रिलियंस पब्लिक स्कूल अपोजित पार्क हॉस्पिटल गुड़गांव से एक व्यक्ति, चकरपुर गुड़गांव से दो व्यक्ति, देवीलाल कॉलोनी से दो व्यक्ति, डीएलएफ फेज वन से एक व्यक्ति, डीएलएफ फेज 3 गुड़गांव से दो व्यक्ति, डीएलएफ फेज फोर रीजेंसी पार्क गुड़गांव से एक व्यक्ति , डीएलएफ फेज4 विंडसर कोर्ट से 2 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार निरवाना कंट्री सेक्टर 50 गुड़गांव से 7 व्यक्ति, फाजिलपुर गुड़गांव से एक व्यक्ति, फिरोज गांधी कॉलोनी ईएसआई से एक व्यक्ति, गांधीनगर से दो व्यक्ति, गुड़गांव गांव से एक व्यक्ति, हंस एनक्लेव नियर राजीव चौक गुड़गांव से तीन व्यक्ति, हरिनगर नियर हीरो होंडा चौक से तीन व्यक्ति, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गुड़गांव से एक व्यक्ति ,इस्लामपुर 97 गुड़गांव से एक व्यक्ति, जैकबपुरा गुड़गांव से एक व्यक्ति, झाड़सा से एक व्यक्ति , कादीपुर से एक व्यक्ति, खांडसा गांव से एक व्यक्ति , कृष्णा कॉलोनी से दो व्यक्ति , कृष्णा नगर वसई रोड गुड़गांव से एक व्यक्ति, लक्ष्मण विहार गुड़गांव से दो व्यक्ति, लक्ष्मी इंटरनेशनल स्कूल मानेसर गुड़गांव से एक व्यक्ति, महालक्ष्मी गार्डन राजेंद्र पार्क से एक व्यक्ति, नाहरपुर मानेसर गुड़गांव से एक व्यक्ति, नॉर्थ निरवाना कंट्री , गुड़गांव से एक व्यक्ति और नई बस्ती गुड़गांव से दो व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ विभाग ने अपने बुलेटिन में नियर मंगला मोहल्ला डूंडाहेड़ा एक व्यक्ति, खेरा भोंडसी गुड़गांव से एक व्यक्ति, न्यू पालम विहार फेज वन गुड़गांव से पांच व्यक्ति, ओम नगर से एक व्यक्ति और सिद्ध इस्लामपुर sector-51 से एक व्यक्ति , पाश्र्वनाथ एग्जॉटिका sector-63 से दो व्यक्ति, राजेंद्र पार्क से तीन व्यक्ति, राजीव कॉलोनी गली नंबर 4 से एक व्यक्ति, सरहौल सेक्टर 18 से एक व्यक्ति, सरस्वती विहार से दो व्यक्ति, स्वरूप गार्डन नियर रेलवे स्टेशन गुड़गांव से एक व्यक्ति, सेक्टर 14 से चार व्यक्ति, सेक्टर 48 से दो व्यक्ति , सेक्टर 54 से एक व्यक्ति, सेक्टर 17 से तीन व्यक्ति , सेक्टर 21 से एक व्यक्ति , सेक्टर 113 से एक व्यक्ति , सेक्टर 10a से चार व्यक्ति, सेक्टर 10 गुड़गांव से दो व्यक्ति के पॉजिटिव होने की पुष्टि की है।

इनके अलावा सेक्टर 45 नियर रामादा होटल गुड़गांव से एक व्यक्ति, शीशपाल विहार सेक्टर 49 से दो व्यक्ति, सेक्टर 14 से दो व्यक्ति, सेक्टर 16 से एक व्यक्ति, सिकंदर बड़ा नियर चौपाल गुड़गांव से एक व्यक्ति, सेक्टर 67 बादशाहपुर से एक व्यक्ति , sector-62 नियर यादव हॉस्पिटल गुड़गांव से 1व्यक्ति, सेक्टर 22b गुड़गांव से एक व्यक्ति , चकरपुर गुड़गांव से एक व्यक्ति, सेक्टर 32 आरडी सिटी ओल्ड वाटर टैंक गुड़गांव से एक व्यक्ति, सेक्टर 33 गुड़गांव से एक व्यक्ति , सेक्टर 38 गुड़गांव से एक व्यक्ति, सेक्टर 4 नियर कृष्णा मंदिर गुड़गांव से एक व्यक्ति, सेक्टर40 गुड़गांव से एक व्यक्ति, सेक्टर 46 गुड़गांव से दो व्यक्ति, सेक्टर 50 गुड़गांव से एक व्यक्ति , सेक्टर 52 गुड़गांव से एक व्यक्ति , सेक्टर 54 गुड़गांव से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि सेक्टर 66 एम आर द एनक्लेव गुड़गांव से एक व्यक्ति , सेक्टर 84 गुड़गांव से दो व्यक्ति, सेक्टर 7 एक्सटेंशन नियर महारानी लक्ष्मी बाई पार्क गुड़गांव से एक व्यक्ति, सेक्टर 15 पार्ट 2 नियर हुडा मार्केट गुड़गांव से एक व्यक्ति, शक्ति नगर नियर तिकोना पार्क गुड़गांव से एक व्यक्ति, शांति कुंज गली नंबर 1 गुड़गांव से एक व्यक्ति, शीतला कॉलोनी से एक व्यक्ति, सेवा एनक्लेव पार्ट 3 गुड़गांव से एक व्यक्ति, शिवाजी नगर से दो व्यक्ति, साउथ सिटी 2 गुड़गांव से एक व्यक्ति, साउथ सिटी सेक्टर 41 हरी राज होम्स गुड़गांव से एक व्यक्ति , स्पेज पृवी सेक्टर 72 से एक व्यक्ति, सुशांत लोक 1 गुड़गांव से एक व्यक्ति, वाटिका इंडिया सोसाइटी सेक्टर 83 गुड़गांव से एक व्यक्ति, मोहम्मदपुर गांव गुड़गांव से एक व्यक्ति, सरहौल गांव से एक व्यक्ति, वार्ड नंबर 6 नियर बस स्टैंड शिव कॉलोनी फरुखनगर से एक व्यक्ति और सेक्टर 92 गुड़गांव से भी एक व्यक्ति के कोविड-19 वायरस संक्रमित होने का मामला सामने आया है।

You cannot copy content of this page