गुरुग्राम । जिला में पिछले 24 घंटे के दौरान मिले 157 कोविड-19 वायरस संक्रमित नए नए मरीजों की सूची स्वास्थ विभाग ने शनिवार देर रात जारी की। इनमें से 20 मामले अकेले डीएलएफ इलाके से हैं जबकि सुशांत लोक से एक व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। पिछले 1 सप्ताह के दौरान शहर में संक्रमित लोगों की संख्या में जबरदस्त उछाल देखने को मिलने लगा। हालांकि जिला उपायुक्त की ओर से जारी बयान में शहर के लोगों को यह कहते हुए आश्वस्त किया गया है की यहां पाए जाने वाले संक्रमित व्यक्तियों में से अधिकतर एसिंप्टोमेटिक है। इस प्रकार का संक्रमण कितना खतरनाक है इसको लेकर स्वास्थ विभाग सही जानकारी दे सकता है लेकिन यह तो साफ हो गया है कि गुरुग्राम में कोरोना वायरस ने अपने पैर अब अच्छी तरह जमा लिए हैं।
कुल 157 नए मामले में से हरी नगर से एक सरहौल विलेज से एक sector-32 से एक डीएलएफ फेस 3 से 3 , डीएलएफ फेस 5 से एक, एमजी रोड से एक, सेक्टर 18 से सरहौल से एक व्यक्ति, चकरपुर से एक व्यक्ति ,सेक्टर 10a से एक व्यक्ति , सेक्टर 43 से एक व्यक्ति, सेक्टर 102 से एक व्यक्ति, भवानी एनक्लेव से एक व्यक्ति , सरहौल सेक्टर 18 से एक, बेगमपुर खटोला से 1 , डीएलएफ फेस 3 से एक , बी 3 सेंट्रल गुड़गांव से एक, गांधीनगर से एक व्यक्ति , मानेसर गुरुग्राम से एक व्यक्ति, न्यू पालम विहार से एक व्यक्ति, सेक्टर 18 सरहोल से एक व्यक्ति, देवीलाल कॉलोनी से एक, चकरपुर से एक, सेक्टर 10 से एक, डिफेंस कॉलोनी बीएसएफ कैंप से एक, सुशांत लोक से एक, डूंडाहेड़ा से एक , सेलकोन वेरेंडा गुड़गांव से एक व्यक्ति, अर्जुन नगर से 3, प्रकाश हॉस्पिटल मेन बस स्टैंड मानेसर से एक, राजीव नगर से 1 एमजी रोड से एक व्यक्ति संक्रमित मिले हैं।
इसके अलावा सेक्टर 15 पार्ट 2 से दो , सेक्टर 21 से एक, खांडसा गांव से एक, झाड़सा सेक्टर 39 से एक , सेक्टर 47 से एक, सेक्टर 10 पटौदी रोड से एक, डीएलएफ फेज वन से 1 , हंस एनक्लेव राजीव कॉलोनी से एक, सेक्टर 18 सरहौल गांव से एक, सेक्टर 22 मौला हेड़ा से एक, पालम विहार सी ब्लॉक से एक, देवीलाल कॉलोनी से 1, आचार्य पुरी से एक, सेक्टर 7 गुड़गांव से एक , डीएलएफ फेस 3 से एक, सेक्टर 56 से 1 , डीएलएफ फेज 3 से 1 , डीएलएफ फेस 3 से एक , आईएमटी मानेसर सेक्टर 8 से एक, डीएलएफ फेज 1 से एक, डीएलएफ फेस 2 से एक , बहरामपुर गांव से 1, 8 विश्वा से एक, सेक्टर 10a से एक, डीएलएफ फेस 2 से एक , डीएलएफ से 4 से 1, हीरो हौंडा चौक से एक, सुशांत लोक 1 सेक्टर 28 से एक, शिवनगर से एक, सेक्टर 67 से एक, ठीकरी से एक व्यक्ति, डीएलएफ फेस 3 से एक व्यक्ति , शिवपुरी से एक व्यक्ति, बसई एंक्लेव से एक व्यक्ति , चकरपुर से एक व्यक्ति, नसीराबाद से एक व्यक्ति , सेक्टर 22b से एक व्यक्ति , गुड़गांव से एक व्यक्ति , गुड़गांव से एक व्यक्ति, मदन पुरी से एक व्यक्ति, फिर मदन पुरी से एक व्यक्ति, शंकर विहार से एक व्यक्ति, sector-54 से एक व्यक्ति, देवीलाल कॉलोनी से दो व्यक्ति, नाहरपुर रूपा गांव से एक व्यक्ति हरी नगर से एक व्यक्ति और मनोहर नगर से एक व्यक्ति के भी पॉजिटिव पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कृष्णा नगर से एक व्यक्ति, सरहौल सेक्टर 18 से 2 व्यक्ति, हरी नगर से एक व्यक्ति, सेक्टर 37 से एक व्यक्ति , खांडसा गांव से एक व्यक्ति, यूनीटेक साइबर पार्क गुड़गांव से एक व्यक्ति, सरस्वती एनक्लेव कादीपुर से एक व्यक्ति, सिकंदरपुर से एक व्यक्ति, बसई एंक्लेव से एक व्यक्ति , राजीव एंक्लेव से एक व्यक्ति, सेक्टर 16 से एक व्यक्ति, नाथूपुर गुड़गांव से एक व्यक्ति, कासन गांव से एक व्यक्ति, सिविल लाइंस गुड़गांव से एक व्यक्ति, सरस्वती एनक्लेव से एक व्यक्ति, सेक्टर 63 से एक व्यक्ति बलदेव नगर से एक व्यक्ति sector-37 से एक व्यक्ति, शीतला कॉलोनी से एक व्यक्ति, गुड़गांव से एक व्यक्ति ,सेक्टर 48 गुड़गांव से एक व्यक्ति, जुहू सराय विलेज से दो व्यक्ति, सेक्टर 32 से एक व्यक्ति राजेंद्र पार्क से एक व्यक्ति गढ़ी हरसरू से दो व्यक्ति धर्म कॉलोनी सेक्टर 23a से एक व्यक्ति, डीएलएफ फेज टू से एक व्यक्ति सेक्टर 10 से एक व्यक्ति सेक्टर 12 से एक व्यक्ति सेक्टर 23 से एक व्यक्ति सेक्टर 37c से एक व्यक्ति गांधीनगर से एक व्यक्ति डीएलएफ फेस 3 से एक व्यक्ति सेक्टर 10a से एक व्यक्ति गांधीनगर से एक व्यक्ति डीएलएफ फेज 3 से दो व्यक्ति शिवाजी पार्क से एक व्यक्ति गांधीनगर से एक व्यक्ति राजीव नगर से एक व्यक्ति सेक्टर 31 से एक व्यक्ति हरिनगर से एक व्यक्ति डीएलएफ फेस 4 से एक व्यक्ति खांडसा से एक व्यक्ति गुड़गांव से एक व्यक्ति सेक्टर 32 से एक व्यक्ति sector-15 पार्ट एक से एक व्यक्ति, बसई चौक से एक व्यक्ति, पार्क हॉस्पिटल गुड़गांव से एक व्यक्ति, खांडसा से एक व्यक्ति, शक्ति पार्क से एक व्यक्ति, पटेल नगर से एक व्यक्ति ,चकरपुर सेक्टर 28 से एक व्यक्ति , सेक्टर 7 से एक व्यक्ति , मानेसर से एक व्यक्ति, शिवाजी नगर गुड़गांव से एक व्यक्ति, राजीव नगर से एक व्यक्ति , देवीलाल देवली खानपुर से एक व्यक्ति, कृष्णा कॉलोनी से एक व्यक्ति , चकरपुर से एक व्यक्ति, डीएलएफ फेज 4 से एक व्यक्ति ,अशोकपुरी से भी एक व्यक्ति , सिविल लाइन से एक व्यक्ति, सेक्टर 62 से एक व्यक्ति, सेक्टर 41 साउथ सिटी 1 गुड़गांव से एक व्यक्ति, डूंडाहेड़ा से एक व्यक्ति, बेगमपुर खटोला गुड़गांव से एक व्यक्ति, देवीलाल कॉलोनी से एक व्यक्ति और उद्योग विहार गुड़गांव से भी एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है।
स्वास्थ विभाग के अनुसार अब गुड़गांव में कुल 453 व्यक्ति पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है जबकि 224 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। गौर करने वाली बात यह है की शनिवार को भी 309 लोगों के सैंपल जांच कीजिए लिए गए हैं जिनमें से 159 व्यक्तियों के सैंपल सरकारी लैब में जबकि 150 लोगों के सैंपल प्राइवेट लैब में भेजे गए हैं। विभाग ने यह दावा किया है कि अब तक कुल 13414 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें से 12578 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 677 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।