गुरुग्राम में कोरोना के आज 68 नए मामले मिले, एक दिन में रोगियों की यह सर्वाधिक संख्या, कंटेमेंट जोन भी 63 हो गए

Font Size

कुल संक्रमित लोगों की संख्या 405 तक पहुंची

दो महीने में आए थे 179 केस

13 दिन में आ गए 226 केस

गुरुग्राम। गुरुग्राम में कोरोना वायरस अब तेजी से लोगों को अपने सक्रमण का शिकार बनाने लगा है। गुरुवार को गुरुग्राम में 68 नए पॉजिटिव केस मिले, जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 405 तक पहुंच गई। यह अब तक की एक दिन में संक्रमित होने की सर्वाधिक संख्या है। दूसरी तरफ जिला उपायुक्त ने आज जिला में 63 कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं। इससे अब साफ हो गया है कि गुरुग्राम कोविड-19 संक्रमण की दृष्टि से लगातार बेहद संवेदनशील स्थिति में शिफ्ट होता जा रहा है। अब शहर का शायद ही कोई ऐसा कोना है जहां कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति नहीं मिले हो लेकिन स्वास्थ्य विभाग निष्क्रियता का शिकार हो गया है जबकि प्रशासन केवल दावे प्रति दावे करने में आदेश जारी करनेतक सीमित है।

वहीं कोरोना संक्रमण का खतरा इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि गुरुग्राम में पहले दो महीने (15 मार्च से 15 मई) तक मात्र 179 पॉजिटिव केस मिले थे। जबकि 28 मई तक कुल 12900 सेम्पल लिए गए, जिनमें से अब तक 405 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। जहां 15 मई तक कुल लिए गए सेम्पल में से 1.9 फीसदी पॉजिटिव मिल रहे थे, वहीं अब कुल सेम्पल में से 5 फीसदी पॉजिटिव मिलने लगे हैं। जिससे गुरुग्राम में खतरा तेजी से बढ़ गया है। इसके अलावा प्रदेश की बात करें तो 1504 केस में से अकेले गुरुग्राम में करीब 26 फीसदी पॉजिटिव केस हैं।

गुरुग्राम में सेम्पलिंग औसतन शुरू से ही 200 से 250 रोजाना की जा रही है लेकिन अब औसत बढ़ गया है। जहां 15 मई तक गुड़गांव में रोजाना औसत तीन पॉजिटिव केस मिले थे पिछले 13 दिन की औसत की बात करें तो 226 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसका औसत रोजाना 18 केस हो गया है।

ऐसे में अब गुरुग्राम में पहले दो महीने के औसत की बात करें तो 15 मई तक 9281 सेम्पल लिए गए थे, जिनमें से मात्र 179 पॉजिटिव केस मिले थे। जबकि 13 दिन में 3679 सेम्पल लिए गए जिनमें से 226 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। ऐसे में साफ कि पॉजिटिव सेम्पल का अनुपात 1.9 फीसदी से बढ़कर करीब 5 फीसदी तक पहुंच गया है।

You cannot copy content of this page