गुरुग्राम। गुरुग्राम की खांडसा स्थित नई सब्जी मंडी में 9 व्यक्तियों के कोरोनावायरस संक्रमित पॉजिटिव होने की खबर से सब्जी मंडी ही नहीं पूरे शहर में भी हड़कंप मच गया। इसका खुलासा सोमवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट से हुआ जिसमें बताया गया कि मंडी से लिए गए सैंपल में से 9 लोगों में कोरोना वायरस पाए गए हैं। यह रिपोर्ट फर्स्ट फेज में लिए गए सैंपल की है जबकि दो अन्य सेज में लिए गए सैंपल की रिपोर्ट अभी तक प्रतीक्षित है। संक्रमण की रोकथाम की दृष्टि से मार्केट कमेटी के सचिव विनय यादव ने मंडी को अगले 4 दिनों के लिए पूरी तरह सील करने की जानकारी दी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में गुरुग्राम में सोमवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए जिनमें से नौ व्यक्ति अकेले खांडसा सब्जी मंडी से हैं। यह रिपोर्ट आने के बाद मार्केट कमेटी के सचिव विनय यादव ने मंडी को तत्काल सील करने का निर्णय किया और अगले 4 दिनों तक इसे सैनिटाइजेशन एवं डिसइन्फेक्शन की व्यवस्था करने के मद्देनजर पूरी तरह बंद रखने का एलान किया है। इस संबंध में गुरुग्राम की नोडल अधिकारी एवं एडीशनल चीफ सेक्रेट्री वीएस कुंडू ने बताया कि 9 लोगों की यह रिपोर्ट फर्स्ट फेज में लिए गए सैंपल की है जबकि सेकंड फेस और थर्ड फेस में लिए गए लोगों के सैंपल की रिपोर्ट अभी आने बाकी हैं।
ऐसे में यह इंकार नहीं किया जा सकता कि अगले दो-तीन दिनों में खांडसा सब्जी मंडी से संबंधित व्यापारियों या अन्य कर्मियों में से और भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव निकल सकते हैं। इसी मंडी से गुरुग्राम के अधिकतर इलाके में सब्जियों फॉलो एवं अन्य खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति की जाती है। 9 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की घटना ने गुरु ग्राम वासियों के लिए बड़ी परेशानी पैदा कर दी है क्योंकि सब्जियों की उपयोग को लेकर अब लोग बेहद चिंतित हैं और उन्हें अधिकतम सतर्क होने की आवश्यकता होगी। स्वास्थ विभाग ने अपनी रिपोर्ट में भी इस बात का साफ संकेत दिया है कि यह सभी आजादपुर दिल्ली स्थित मंडी से भी संबंधित है।
जाहिर है इस घटना के कारण अब लोग गुरुग्राम में गली में आने वाले सब्जी विक्रेताओं से भी सब्जियां खरीदने से परहेज करेंगे। लोगों को इस बात का भय सताने लगा है कि गली में आने वाले सब्जी वेंडर्स भी कहीं कोरोना वायरस से संक्रमित ना हों। इस बात की चर्चा जोरों पर है कि अब लोग इस शहर में अगले कुछ समय तक सब्जियां खाने से परहेज करेंगे। अधिकतर लोगों की किचन में अब दाल को ही प्रमुख स्थान मिलेगा जबकि सब्जियां और फल नदारद रहेंगे।
अगर आसन ताकि अनुरूप दो अन्य सेज में लिए गए मंडी व्यापारियों के सैंपल भी अगर पॉजिटिव मिले तो शहर के लिए यह बेहद कठिनाई भरा क्षण होगा। इस परिस्थिति से निकलने का एकमात्र उपाय लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन को प्रमुखता से अपनाना ही है लेकिन लोगों में इस बात की जानकारी रहने के बावजूद शहर के कई इलाके में लोगों की आवाजाही बड़े पैमाने पर हो रही है। लोग ना तो मास्क लगाकर चलते हैं और ना ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखते हैं जबकि अनावश्यक तौर पर सड़कों पर सैर करने वालों की संख्या भी काफी अधिक है।
प्रशासन और पुलिस लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की दृष्टि से घरों में बंद रहने की सलाह दे रहे हैं लेकिन लोगों पर इसका असर पिछले कुछ दिनों से कम होता दिखने लगा है। कारण है कि पिछले सप्ताह में भी लगातार कई दिन संक्रमित नए लोग सामने आती रहे और इस सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को भी फिर 11 लोगों के संक्रमित होने की बुरी खबर आई। अगर यह रफ्तार आगे भी बनी रही तो फिर गुरुग्राम की स्थिति अनियंत्रित हो सकती है जिससे बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ सकते है।