लॉकडाउन में ही 22 सौ मजदूरों को हरियाणा से वापस ले आई यूपी सरकार

Font Size

लखनऊ, 25 अप्रैल । यूपी की योगी सरकार ने दूसरे प्रदेशों में फंसे अपने राज्य के मजदूरों को वापस लाने का काम शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, अवनीश अवस्थी ने बताया कि हरियाणा से 82 बसों से 2224 लोगों को आज प्रदेश वापस लाया गया है। इन सभी को अभी क्वारंटाइन में रखा जाएगा। इसके बाद जांच पूरी हाेन के बाद ही इन लोगों को घर भेजा जाएगा। इन सभी मजदूरों के खाने की भी अच्छी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर गांवों में 15 लाख से अधिक रोजगार की व्यवस्था की जा रही है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ने लखनऊ में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि तबलीगी जमात के संपर्कों की चेकिंग लगभग पूरी हो चुकी है । अब तक राज्य में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 539 एफआईआर दर्ज की गई है और 242 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंन बताया कि सभी नामित नोडल अधिकारी जिलों में पहुंच गए हैं। संतकबीरनगर में भी नोडल अधिकारी भेजे गए हैं। संतकबीरनगर में आज ही 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


अवनीश अवस्थी ने बताया कि पूरे प्रदेश में 389 हॉटस्पॉट हैं, जिसमें 35 लाख लोग हैं, इनमें 1300 से ज्यादा कोरोना केस हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लाखों लीटर दुग्ध का वितरण का काम जारी है। इंफेक्शन रोकने के लिये टीम बनाने के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताय कि लेवल- 1 के अस्पतालों में अच्छी व्यवस्था की जाएगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल डिस्टेंसिंग मजबूत करने के आदेश दिये हैं, सोशल गैदरिंग न हो इसके पूरे उपाय किए जा रहे हैँ। गांवों में 15 लाख से अधिक रोजगार की व्यवस्था होगी। 18823 ग्राम पंचायतों में बड़े स्तर पर काम जारी है। सिंचाई विभाग में भी काम आरम्भ हो गया है।

पीडब्ल्यूडी में भी काम शुर होने वाला है। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस वेज में 10000 से ज्यादा मजदूर काम कर रहें हैं।

You cannot copy content of this page