चंडीगढ़ /गुरुग्राम : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ‘ इंडिया फाइट कोरोना’ कार्यक्रम के तहत प्रदेश की जनता को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए कई घोषणाएं की. उन्होंने आज प्रदेश सरकार की सभी जन कल्याणकारी सुविधाओं को एक ही छत के नीचे मुहैया कराने के लिए ‘जन सहायक’ ऐप लांच करने की घोषणा की. यह ऐप कल यानी रविवार सुबह से काम करना शुरू कर देगा. इसमें सभी सरकारी सुविधाओं के साथ-साथ अन्य कई प्रकार की सुविधाओं को भी शामिल किया गया है जिसके माध्यम से हरियाणा की जनता आवश्यकतानुसार सुविधा हासिल कर सकेगी. उन्होंने अब एपीएल कार्ड धारकों को भी 3 माह तक राशन की दुकान से फ्री राशन देने का ऐलान किया. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से जारी निर्देशों के अनुरूप हरियाणा के गांव एवं शहरी क्षेत्र के मोहल्लों में सभी प्रकार की दुकानें खोलने के अनुमति देने की घोषणा भी की जिसके लिए दुकानदारों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. यह सुविधा भी जनसहायक ऐप के माध्यम से प्राप्त की जा सकेगी.
मुख्यमंत्री ने संबोधन में कहा कि 12 से 15 विभाग ऐसे हैं जो अलग-अलग सेवा में लगे हैं. -सभी विभागों की सभी जानकारियां जनता को नहीं होती है इसलिए उसका पूरा लाभ नहीं उठा पाते हैं. हमने सभी कल्याणकारी योजनाओं को टेक्निक बढ़ाते हुए ऑनलाइन कर दिया. गांव-गांव में कॉमन सर्विस सेंटर बनाए गए, बड़ी संख्या में लोगों को लाभ दिया गया. कोरोना की दृष्टि से भी हमने जो गरीब लोग हैं वंचित हैं उनके लिए कई कार्यक्रम चलाएं. लेकिन हमें ऐसा लग रहा है कि बहुत सारे लोगों को इन सारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
मनोहर लाल ने बताया कि प्रतिदिन हेल्पलाइन पर 5000 से 8000 कॉल आते हैं. यह सभी कारणों से संबंधित कॉल आते हैं.इसमें कृषि हेल्थ विभिन्न प्रकार की योजनाएं टेलीमेडिसिन खेल से संबंधित समस्याएं सभी तरह को अगर जोड़ते हैं तो यह कई गुना हो जाती हैं. हमने एक ऐप बनाया है जिसका नाम जन् सहायक है जिसके माध्यम से कल से इससे सभी प्रकार की सुविधाएं आप हासिल कर सकते हैं. इस संबंध में हमारे टेक्निकल अधिकारी सारे जानकारी आपके सामने रखेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि करो ना को लेकर हरियाणा अन्य जिलों की अपेक्षा बेहतर स्थिति में है 12 जिले से हैं जो अब ग्रीन जोन में आ चुके हैं पिछले कई दिनों से कोई केस नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों में 7 दिनों में कोरोना वायरस डबल हो रहे हैं जबकि हरियाणा में 18 दिनों में डबल हो रहे हैं जो हमारे लिए सुखद बात है. जो भी कोरोना पॉजिटिव आए उनकी रिकवरी भी 68% के आसपास है. हम देश में रिकवरी की दृष्टि से दूसरे नंबर पर है.
उन्होंने घोषणा की कि जिनके पास हरे रंग के राशन कार्ड हैं एपीएल हैं उनको भी अगर खाद्यान्न की आवश्यकता है तो उन्हें भी 3 माह तक राशन की दुकान पर मुफ्त राशन दिए जाएंगे. इनमें लगभग 140000 लोग हैं जिन्हें राशन ऐप के माध्यम से प्राप्त डिस्ट्रिक्ट कूपन से दिए जाएंगे.
सभी 12 जिले में औद्योगिक और व्यावसायिक संस्थान को खोलने का निर्णय लिया गया है ग्रामीण क्षेत्र में या मोहल्लों में दुकानें खोलने की बात है. सभी को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा और तत्काल ने इसकी अनुमति मिल जाएगी.
उन्होंने कहा कि संकट बढ़ा है चुनौती बड़ी है, ऐसे में यह अवसर लेकर आया है. हमने लोकल कमेटी का एक चेन गठित करने का निर्णय लिया है. लगभग 20 हजार कमेटी का गठन किया गया है. लोकल कमेटी में 5 से लेकर 11 लोगों के जिसमें संस्थाओं के नागरिक भी होंगे , नागरिक भी होंगे सोशल वर्कर भी होंगे राजनीतिक दलों के लोग भी होंगे.
इससे पूर्व इस अवसर पर कौशल विकास विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेट्री वीरेंद्र सिंह ने इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया . इस अवसर पर वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि यह ऐप कल से लोग डाउनलोड कर सकेंगे . जैसे सामान्य ऐप रजिस्टर करना होता है उसी तरीके से अपना नाम डालकर एक ओटीपी आएगी जिसके आधार पर रजिस्टर कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में है जो आपको सूट करता है उस भाषा का चयन कर सकते हैं.
इसमें कई प्रकार की सुविधाएं हैं जैसे राशन सुविधा, डॉक्टर से हेल्प, पढ़ाई के लिए हेल्प, बैंक से अपॉइंटमेंट चाहिए, फाइनेंसियल असिस्टेंस चाहिए, किसानों को मंडी में किसी प्रकार की हेल्प चाहिए सभी प्रकार के प्रावधान इसमें है. यह मोबाइल से जीपीएस लोकेशन ले लेगी जिससे हमें यह पता लग जाएगा कि आप अभी इस वक्त कहाँ हैं और वह हेल्प आपको कहां चाहिए है सरकार वहीँ मुहैया कराएगी.
उनका कहना था कि कई बार कुछ व्यक्ति अपनी तरफ से दूसरे व्यक्ति को भी अपनी सहायता देना चाहते हैं तो उसका भी प्रावधान भी इसमें है. अगर कोई व्यक्ति वॉलिंटियर बनना चाहता है तो उसका भी ऑप्शन इसमें मौजूद है.
अगर हरियाणा कोरोना फंड में डोनेशन करना चाहते हैं तो उसका भी प्रावधान इसमें है आप यहां से ही डोनेट कर सकते हैं. जैसे ही किसी व्यक्ति की रिक्वेस्ट संबंधित जिले में पहुंच जाएगी तो संबंधित जिले का अधिकारी उसका संज्ञान लेगा और आपसे संपर्क करके और कुछ ही समय बाद आपको यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी.
इस अवसर पर मौजूद प्रिंसिपल सेक्रेटरी उमाशंकर ने बताया कि इस ऐप को बनाने के पीछे मुख्यमंत्री जी की सोच थी कि सरकार की तरफ से कोरोना के समय में अलग अलग तरीके से सरकार आपके साथ तत्पर रहे . इस एप को तैयार करने में हरियाणा का एक नागरिक आगे आया और इसमें दो युवा आईएएस अधिकारियों ने मिलकर इसको तैयार किया है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें राशन मुहैया कराने की भी सुविधा है. इसके माध्यम से टैलीमेडिसिन की सुविधा भी है. एंबुलेंस अगर बुलाना चाहते हैं तो उसकी भी सुविधा है. बच्चों के लिए लर्निंग रिसोर्सेज की भी सारी सुविधाएं यहां दी गई है. इसमें हायर एजुकेशन के सारे कोर्स इसके बारे में भी जानकारी है. अगर किसी को वित्तीय सहायता का आवेदन दर्ज करना है तो उसके एप्लीकेशन का स्टेटस भी इसमें पता लग सकता है.
उन्होंने बताया कि बैंक जाने के लिए भी आप इसमें समय निर्धारित कर सकते हैं. अगर कोई अपने बैंक अकाउंट से केश होम डिलीवरी कराना चाहता है तो वह भी करा सकता है. अगर आप पोस्ट ऑफिस से भी होम डिलीवरी करना चाहते हैं तो आपके घर पैसे पहुंचा देगा. उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से होम डिलीवरी केवल सामान की नहीं बल्कि केश की भी हो सकती है और इसका उपयोग करके जनता देख सकती है. जो इससे मदद लेना चाहता है वह मदद ले सकता है और जो दूसरों की मदद करना चाहता है तो वह भी इस ऐप का उपयोग कर सकता है.
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की मंशा है कि हम हर नागरिक को उसके घर पर उनकी जरूरत के हिसाब से सारी सुविधाएं मुहैया कराएं और इसी दृष्टि से इस ऐप का को डेवलप किया गया है.