गुरुग्राम : पुलिस की मौजूदगी में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित मिले व्यक्तियों के घरों व आसपास के स्थानों को सेनेटाइज कराया गया । जिला प्रशासन द्वारा सैक्टर-39 व झाड़सा गांव को कंटेन्मेंट जॉन चिन्हित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा वहां पर नाके लगाकर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया ।
जिला प्रशासन द्वारा पुलिस की मौजूदगी में कोरोना संक्रमित मिले लोगों के घरों को वा आसपास के स्थानों को सेनेटाइज कराया गया। इस कंटेन्मेंट जॉन में लोगों का आना-जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से गुरुग्राम पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया है व अतिरिक्त पुलिस नाके भी लगाए गए हैं ।
गुरुग्राम पुलिस ने इलाके के लोगों से अपील की है कि सभी अपने घरों में रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से अपना व अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें तथा इस महामारी को देश मे फैलाने से रोकें।