अधिकारी के लिए कथित रूप से रिश्वत की रकम लेते बिचौलिया भी गिरफ्तार
दिल्ली, नोएडा और लुधियाना में सीबीआई की छापेमारी जारी
नई दिल्ली : एक प्रमुख घोटाले की आशंका के मद्देनजर सीबीआई ने बुधवार को राजस्व खुफिया महानिदेशालय (DRI) के एक अतिरिक्त महानिदेशक चंदर शेखर और एक बिचौलिए को 25 लाख रुपये के रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार उक्त अधिकारी से सम्बंधित ठिकाने और अन्य जगहों पर नई दिल्ली, नोएडा और लुधियाना में सीबीआई की छापेमारी चल रही है.
DRI वेब साइट पर अंकित सुचना के अनुसार चंदर शेखर लुधियाना के ए डी जी के रूप में तैनात हैं। बताया जाता है कि एजेंसी ने बिचौलिए को तब गिरफ्तार किया था, जब वह अधिकारी के लिए कथित रूप से रिश्वत की रकम ले रहा था.
सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में बिचौलिए स्वीकार किया है कि वह रिश्वत की रकम कथित तौर पर अधिकारी के लिए ले रहा था. सीबीआई को आशंका है कि यह कोई बड़ा घोटाला है जिसमे बड़ी रकम की डील हुई थी.