– सोहना रोड स्थित कंस्ट्रक्शन कैंपस में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
– द हेल्थकेयर टुडे द्वारा आयोजित शिविर में आर्टेमिस के डॉक्टरों की टीम ने किया स्वास्थ्य जांच
गुरुग्राम। द हेल्थकेयर टुडे द्वारा सोहना रोड स्थित फ्लायओवर कंस्ट्रक्शन कंपनी ओएससी ओरिएंटल के कंस्ट्रक्शन कैंपस में आार्टेमिस हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
किया गया। मौसम को देखते हुए शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. मनु बोड़ा ने लोगों को बताया कि 80 फीसदी हड्डी के जोड़ों का दर्द सही व्यायाम करने से दूर हो जाता है। कई लोग सही व्यायाम, यानी जो दर्द है उसके लिए व्यायाम नहीं करते हैं। इसके कारण दर्द कम नहीं
होता है। उन्होंने कहा कि शरीर के हर अंग के लिए अलग-अलग व्यायाम है। यदि व्यायाम के बाद
भी दर्द खत्म नहीं होता तो कई एडवांस तकनीक के द्वारा इलाज किया जान सम्भव है।
उनके अनुसार इसमें प्लेटलेट्स रिच प्लाज्मा और स्टेम सेल काफी एंडवांस है जो हड्डी के जोड़ के पास के कार्टिलेज को फिर से विकसित कर देता है।
इस मौके पर हृदय रोग विशेषज्ञ डा. मोहम्मद रियाज खान ने लोगों को ज्यादा ठंड से बचने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि ठंड में ब्लड प्रेशर सामान्यत: बढ़ जाता है। इसके अलावा लाइफ स्टाइल, प्रदूषण एवं तनावभड़ी जिंदगी भी हृदय की बीमारी में बढ़ोत्तरी कर रही है।
आज आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में मधुमेह की जांच एवं ईसीजी जांच भी किया गया। स्वास्थ्य शिविर को सफल रूप से आयोजित किए जाने में द हेल्थकेयर टुडे की अंजना एवं ओएससी के प्रोजैक्ट डायरेक्टर
जे पी सिंह एवं एजीएम शैलेश कुमार सिंह का योगदान भी सराहनीय रहा।