पीएम मोदी ने कहा : प्रदर्शन और आगजनी में शामिल लोगों की पहचान उनके कपड़ों से होती है, कांग्रेस का हाथ

Font Size

दुमका (झारखंड)। नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर हिंसा को तूल देने का कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि विपक्ष की हरकतों से यह साबित हो गया है कि इस विधेयक को पारित करना ‘‘हजार प्रतिशत सही’’ था और आगजनी में शामिल लोगों की पहचान उनके कपड़ों से की जाए।

मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘कांग्रेस और उसके सहयोगी दल नागरिकता कानून को लेकर आग भड़का रहे हैं लेकिन पूर्वोत्तर के लोगों ने हिंसा को खारिज कर दिया है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘देश देख रहा है ; विधेयक को संसद की मंजूरी मिलने के बाद मोदी में लोगों की आस्था और मजबूत हुई है। उनकी (विपक्ष की) हरकतों से प्रदर्शित होता है कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक को संसद में पारित करने का फैसला 1,000 प्रतिशत सही था।’’

दरअसल, इस कानून के खिलाफ पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन हो रहे हैं, जहां कई रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों और बसों को भीड़ ने पिछले दो दिनों में आग के हवाले कर दिया।

मोदी ने किसी पार्टी या समुदाय का जिक्र किए बगैर कहा, ‘‘जो लोग आगजनी (संपत्ति में) कर रहे हैं उन्हें टीवी पर देखा जा सकता है…उनकी पहचान उनके द्वारा पहने गए कपड़ों से की जा सकती है।’’

कांग्रेस द्वारा विदेशों में किए गए प्रदर्शनों की निंदा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार कांग्रेस ने वह किया है जो पाकिस्तानी लंबे समय से करते आ रहे हैं। ’’

You cannot copy content of this page