शिलांग में कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील

Font Size

शिलांग।।शिलांग में हिंसक प्रदर्शनों के बाद विभिन्न हिस्सों में लगाए कर्फ्यू में शुक्रवार को सुबह दस बजे से 12 घंटे की ढील दी गई। अधिकारियों ने बताया इन इलाकों से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

सदर और लुमदिंगजरी पुलिस थाना क्षेत्रों में बृहस्पतिवार रात को कर्फ्यू लगाया गया था। इन थाना क्षेत्रों में उत्तरी शिलांग और मॉप्रेम के कम से कम 20 इलाके आते हैं।

ईस्ट खासी हिल्स जिले की उपायुक्त एम. डब्ल्यू नांगब्री ने बताया, ‘‘सदर और लुमदिंगजरी पुलिस थाना क्षेत्रों में आने वाले इलाकों में सुबह दस बजे से रात दस बजे तक कर्फ्यू से छूट दी गई।’’

यहां मोबाइल इंटरनेट और मैसेजिंग सेवा अभी भी निलंबित है। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बाद बृहस्पतिवार को शाम पांच बजे से 48 घंटे के लिए सेवा बंद कर दी गई थी।

You cannot copy content of this page