सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आक्रोश जताया
घटना की न्यायिक जाँच कराने व मुआबजे की मांग
गुरुग्राम : बिहार के सासाराम में एक राष्ट्रीय दैनिक अखबार के पत्रकार धर्मेन्द्र कुमार की जघन्य हत्या के खिलाफ हरियाणा की व्यावसायिक राजधानी गुरुग्राम में भी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आक्रोश जताया है. शहर के पर्व समन्वय समिति व पूर्वांचल एकता मंच सहित कई सामाजिक सगठनों के सदस्यों ने इस घटना की तीव्र निंदा की है और बिहार सरकार से इसकी न्यायिक जाँच कराने की मांग की है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रधांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया व सभी ने एक स्वर से उनके परिजनों को 25-25 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की.
श्रधांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया
बिहार में पत्रकारों की लगातार हो रही हत्या की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए पर्व समन्वय समिति के संयोजक बी एन लाल ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि देश के चौथे स्तम्भ मिडिया पर जिस प्रकार अपराधियों के हमले हो रहे हैं इससे पता चलता है कि वहां आम आदमी भी किस तरह की जिन्दगी व्यतीत करने को मजबूर है. इससे पूर्व सिवान में भी एक पत्रकार की हत्या कर दी गयी थी.
मिडिया को खामोश करने की आपराधिक साजिश
सेक्टर4 राव तुलाराम पार्क में आयोजित सभा में इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए पूर्वांचल एकता मंच के सचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा कि आये दिन पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं. बिहार में सरकार निष्क्रिय है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. और देश के सजग प्रहरी के रूप में जनता की आवाज को मजबूती देने वाले मिडिया को खामोश करने की आपराधिक साजिश चल रही है. इसके खिलाफ अब सामाजिक संगठनों को आवाज उठानी होगी.
दो मिनट मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की
उन्होंने भी पत्रकारों के परिजनों को मुआबजा देने की मांग की. उन्होंने बताया कि सभी सामाजिक संगठनों ने बिहार सरकार को पत्र लिखकर पीड़ित परिवारों के लिए मुआबजे की मांग की है. शोक सभा में दिवंगत पत्रकार की आत्मा को श्रधांजलि देने समिति के सदस्य मुकेश सिंह, साथी उमेश, पं पुरषोत्तम झा, धर्मवीर, प्रशांत कुमार, पं सिद्धनाथ, शैलेश पांडेय, पंकज सिंह, चंद्रकिशोर, राजेश पटेल, रामनरेश सिंह और चंदेश्वर पंडित सहित दर्जनों लोग शामिल हुए. सभी ने दो मिनट मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की.
बतया जाता है कि सासाराम रोहतास के युवा पत्रकार धर्मेंद्र सिंह की निर्मम हत्या के विरोध में बिहार सहित देश के सभी राज्यों के पत्रकारों व सामाजिक संस्थाओं में रोष है.