गुरूग्राम, 20 अक्टूबर। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के लिए मतदान करने वाले दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए इस बार जिला प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। दिव्यांग मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इस बार जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा हैल्पलाइन नंबर-0124-320468, 7703964198, 7206070606 की शुरूआत की गई है। इस हैल्पलाइन नंबर पर फोन करके दिव्यांग मतदाता को बूथ पर उसकी जरूरत अनुसार प्रबंध जैसे -व्हील चेयर, वालंटियर या घर से लाने व छोड़कर आना संबंधी इतंजाम किए जाएंगे।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री ने कहा कि जिला में प्रत्येक मतदाता के वोट का महत्व है, इसलिए लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से बाहर अवश्य निकले। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के त्यौहार में समाज के प्रत्येक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित की जानी आवश्यक है। उन्होंने आम जन से अपील करते हुए कहा कि वे 21 अक्टूबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने बूथ पर जरूर जाएं। उन्होंने बताया कि मतदाता अपने बूथ संबंधी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर-1950 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
दिव्यांग मतदाताओं के लिए हैल्पलाइन नंबर जारी
Font Size