डीएल एफ थाने में नॉर्थ ईस्ट की महिला से मारपीट, दो पुलिस कर्मी ससपेंड, दो लाइन हाजिर

Font Size

गुरुग्राम। नार्थ ईस्ट महिला के साथ मारपीट का एक मामला सामने आया है। यह घटना डीएलएफ फेस 1 थाने की जहां पूछताछ के दौरान ऊक्त महिला से पुलिस कर्मियों ने बदतमीजी की और मारपीट भी की।बताया जाता है कि पीड़िता जो कि मेड का काम करती है के ऊपर चोरी का इल्जाम है। उसे पूछताछ के लिए थाना लाया गया था।
जानकारी के अनुसार वह महिला डीएलएफ फेज़ 1 के H ब्लॉक में किसी कोठी में मेड का काम करती थी।
चोरी के शक में उससे पूछताछ के दौरान पीड़िता के साथ बदतमीजी व मारपीट करने का आरोप लगाया है।
बुधवार देर शाम चोरी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था और कल ही पीड़िता से पुलिस थाने में ही पूछताछ की। पूछताछ के दौरान ही बदसलूकी व मारपीट करने की कथित घटना हुई है।
पीड़िता के साथ हुए कथित अमानवीय व्यवहार के बाद नार्थ ईस्ट के लोगो ने ऊक्त थाने का घेराव किया। मामला तूल पकड़ता देख पुलिस कमिश्नर ने कड़ा संज्ञान लिया है। इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने डीएलएफ के 2 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है जबकि दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

You cannot copy content of this page