शिमला में स्कूली बच्चों को ले जा रही HRTC बस खाई में गिरी,चालक की मौत# तीन बच्चों की हालत नाजुक

Font Size

शिमला : राजधानी में एचआरटीसी की स्कूल बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चालक की मौत हो गई है,जबकि सात घायल बच्चो में से तीन की हालत नाजुक है। इन्हें आईजीएमसी ले जाया गया है। बस में एक दर्जन स्कूली बच्चे सवार बताए गए हैं। हादसा सोमवार सुबह पौने आठ बजे के करीब उपनगर खलीनी के जनझिडी में हुआ,जब बस(HP 63-3203) चेल्सी स्कूल नवबहार शिमला के लिए झांझीडी से रवाना हुई थी। बस झांझीडी से थोड़ा ऊपर आकर जैसे ही गाड़ी को पास देने लगी तो सड़क से नीचे गिर गई।

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस व प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में जुट गया है। मौके पर स्‍थानीय लोग भी बचाव कार्य में लगे हैं। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां खाई काफी गहरी खाई है। मौके पर मौजूद शिमला के डीएसपी दिनेश शर्मा ने बताया कि हादसे में कई घायल हैं तथा कुछ की हालत गम्भीर है। राहत व बचाव कार्य जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक लोअर खलीणी के निजी स्कूल द्वारा सरकारी बस को हायर किया गया था।

You cannot copy content of this page