हरियाणा में इंजिनियरिंग पाठयक्रमों में प्रवेश हेतू आनलाईन आवेदन आमंत्रित

Font Size

चण्डीगढ़ :  हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग के तत्वाधान में चलाई जा रही हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसायटी ने बैचलर आफ इंजिनियरिंग, बैचलर आफ टैक्रोलोजी और बैचलर आफ आर्किटैक्चर  पाठयक्रमों में प्रवेश हेतू आवेदन आमंत्रित किए हैं। 


इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग के एक प्रवक्ता ने पात्रता के बारे में बताया कि बैचलर आफ इंजिनियरिंग व बैचलर आफ टैक्रोलोजी पाठयक्रम, जो चार साल का है, के लिए 45 प्रतिशत अंकों के साथ दस जमा दो (नान-मैडीकल) व जेईई मेन-2019 के एडमिशन रैंक के आधार पर होगा। इसी प्रकार, बैचलर आफ आर्किटैक्चर पाठयक्रम, जोकि पांच साल का है, के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ दस जमा दो (नान-मैडीकल) व जेईई मेन पेपर-2/2019/एनएटीए-2019 के एडमिशन रैंक के आधार पर होगा।


उन्होंने बताया कि इस संंबंध में अधिक जानकारी 1800-420-2026 से ली जा सकती है और प्रवेश पुस्तिका 
 hstes.org.in   पर तथा आनलाईन आवेदन onlinetesthry.gov.in पर किया जा सकता है।

You cannot copy content of this page