Font Size
गुडग़ांव। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज राष्ट्रीय स्तर के तैराक मास्टर सागर राणा को तैराकी प्रतियोगिता में चोट लगने के बाद उपचार पर हुए खर्च की भरपाई के तौर पर 3 लाख रूपये का चैक उसकी माता को भेंट किया। उन्होंने मास्टर सागर राणा की माता से उसकी कुशलक्षेम पूछी और जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
मुख्यमंत्री द्वारा यह चैक उन्हें गुडग़ांव के स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद् हॉल परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन की समाप्ति पर दिया गया।