आईआईटी-जेईई एडवांस 2019 : परिणाम घोषित, कार्तिकेय गुप्ता बने टॉपर 

Font Size

नई दिल्ली : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), रुड़की की ओर से आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस (जेईई एडंवास 2019) परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। जेईई एडवांस्ड 2019 में महाराष्ट्र के कार्तिकेय गुप्ता ने देशभर में टॉप किया है। परीक्षा का आयोजन 27 मई को किया गया था। फिलहाल हैवी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट डाउन है।

जेईई एडवांस परीक्षा में 2,45,000 से अधिक परीक्षार्थी योग्य थे, लेकिन परीक्षा के लिए 1.65 लाख स्टूडे्ट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। वहीं परीक्षा की फाइनल आंसर की भी आज जारी कर दी जाएगी। अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं अपना रिजल्ट- jeeadv.ac.in

आईआईटी-जेईई एडवांस 2019: 38,705 अभ्यर्थी सफल

जेईई एडवांस्ड के परिणाम की घोषणा कर दी गई है। आईआईटी रूड़की ने जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी सूचना दे दी है। इस बार जेईई एडवांस्ड पेपर-1 और पेपर-2 दोनों मिलाकर कुल 1,61,319 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 38,705 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इनमें से 5356 छात्राएं हैं।

महाराष्ट्र के बल्लारपुर के रहने वाले कार्तिकेय गुप्ता ने 372 में से 346 अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं छात्राओं में तेलंगाना की शबनम सहाय ने टॉप किया है। 372 में से 308 अंक पाकर शबनम ने जनरल मेरिट लिस्ट में 10वीं रैंक हासिल की है।

हेवी लोड के कारण वेबसाइट नहीं खुला पाने को लेकर आईआईटी रूड़की अधिकारी, अभ्यर्थी और अभिभावक सभी परेशान हैं। इस बीच आईआईटी ने जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट पर नई लिंक अपडेट की है। यह लिंक है (http://v.duta.us/AuBZsAAA)। लेकिन इससे भी परिणाम देखने में सफलता नहीं मिल पा रही है।

*ये हैं जोन के टॉपर-*

आईआईटी बॉम्बे- गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश, रैंक- 01

आईआईटी दिल्ली- हिमांशु गौरव सिंह, रैंक- 02

आईआईटी गुवाहाटी, प्रदीप्ता पराग बोरा, रैंक- 28

आईआईटी कानपुर, ध्रुव अरोड़ा, रैंक- 24

आईआईटी खड़गपुर, गुडीपति अनिकेत, रैंक- 29

आईआईटी हैदराबाद, गिल्लेल्ला आकाश रेड्डी, रैंक- 04

आईआईटी रूड़की, जयेश सिंगला, रैंक- 17

You cannot copy content of this page