यशपाल मलिक ने फरवरी 2016 जाट आंदोलन का ठीकरा सरकार के साथ-साथ फोड़ा कृषि मंत्री धनखड़ पर !

Font Size

हिसार । आज अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक से कुछ ऐसे सवाल पूछने की कोशिश की गई जो पूरे प्रदेश के जेहन में हमेशा से रहे हैं। इन सवालों के जवाब बड़े चौकानें वाले आए।

देखिए यशपाल मलिक ने मीडिया से क्या कहा ?

https://youtu.be/O8E1OCtA1cA

यशपाल मलिक ने पलटवार करते हुए कहा कि 2016 के आंदोलन में उन्होंने किसी भी तरीके से भाग ही नहीं लिया और ना ही किसी सरकार के समझौते में वो मौजूद थे। यशपाल मलिक का यह भी आरोप है कि फरवरी 2016 के आंदोलन की नींव सरकार की शह पर प्रदेश में कृषि मंत्री और दिग्गज जाट नेता औम प्रकाश धनखड़ के रिश्तेदार आजाद सिंह पंवार ने रखी थी ताकि जातिगत जहर घोलकर उसको भुनाया जा सके। इन साहब को यह भी लगता है की प्रदेशभर की समस्त मीडिया के घर हरियाणा सरकार के एक मंत्री चलाते हैं और उसके बदले में सिर्फ इनके विरोध में खबरें चलाई जाती हैं।

और भी कई ऐसे मुद्दे हैं जिनको लेकर उनसे जवाब लेने की कोशिश की गई जिन्हें आप इस वीडियो में सुन सकते हैं।

You cannot copy content of this page