राफेल विवाद के बीच आज पीएम मोदी से मिलेंगे फ्रांस के विदेश मंत्री

Font Size

नई दिल्ली। फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां ये ली दारियां दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. शनिवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे. ली दारियां भारत में सबसे पहले मुंबई पहुंचेंगे, जहां वह भारत और फ्रांस के फिल्म, टेलिविजन और पर्यटन उद्योग की हस्तियों के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कई अधिकारियों से मिलेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों ही पक्ष ‘बहुकोणीय’ द्विपक्षीय संबंध और आपसी हित वाले क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

ली दारियां का यह दौरा फ्रांस के एयरोस्पेस कंपनी दसाल्ट एवियेशन से 58,000 करोड़ रुपये की एक डील में 36 राफेल विमान खरीदने के बड़े विवाद के बीच हो रहा है। विदेश मंत्री ज्यां ये ली शनिवार सुबह 9.20 बजे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह 10 बजे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने के बाद एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। दोपहर 12.30 पर उनकी मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी से होगी।

You cannot copy content of this page