दलबल सहित धर्मसभा को रामलीला मैदान रवाना हुए जीएल शर्मा

Font Size
कई दिनों से बीजेपी कार्यकर्ता और राम मंदिर समर्थक कर रहे थे तैयारी दलबल सहित धर्मसभा को रामलीला मैदान रवाना हुए जीएल शर्मा 2 गुरुग्राम। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिन्दू परिषद और साधु-संतों की धर्मसभा में शामिल होने यहां से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं व समर्थकों सहित हरियाणा डेयरी प्रसंघ के चेयरमैन जीएल शर्मा रवाना हुए। रविवार सुबह से ही धर्मसभा में पहुंचने को लेकर कार्यकर्ताओं और धर्म परायण जनता में भारी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान कार्यकर्ता पवित्र नगरी अयोध्या जी में भगवान श्रीराम चंद्र के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर निर्माण को लेकर जयकारे लगाए और इसके लिए अपनी ओर से संपूर्ण आस्था व्यक्त की। दलबल सहित धर्मसभा को रामलीला मैदान रवाना हुए जीएल शर्मा 3 दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित धर्मसभा में शामिल होने को लेकर हिन्दू समाज में भारी उत्साह दिखा। ठंड के बावजूद प्रात: सात बजे से ही भारी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक एकत्रित होना शुरू हो गए थे। सभी अपने कंधे पर भगवा धारण किए हुए थे। बसों, कारों व अन्य निजी वाहनों में सवार होकर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और राम भक्त जीएल शर्मा के नेतृत्व में दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने सभी को अनुशासन के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए और भगवान राम के सच्चे अनुयायी के तरह शांतिपूर्ण तरीके से धर्मसभा में शामिल होने का संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर देश की राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में धर्मसभा के आयोजन की घोषणा हुई थी और इसमें शामिल होने के लिए पिछले कई दिनों से गुरुग्राम के बीजेपी कार्यकर्ता और राम मंदिर समर्थक तैयारी कर रहे थे। धर्मसभा में भाग लेने के लिए कई स्तरों पर शहर भर में लगातार जनजागरूकता आभियान चलाया जा रहा था। दलबल सहित धर्मसभा को रामलीला मैदान रवाना हुए जीएल शर्मा 4 धर्मसभा में शिरकत करने वालों में अर्जुन मंडल अध्यक्ष महेश वशिष्ट, शीतला मंडल अध्यक्ष सीताराम सिंघल, सरस्वती मंडल अध्यक्ष पीएन सिंह, सत्यनारायण गौतम, महिपाल कौशिक, राजेश दत्ता, सतीश गौतम, दीपक चावला, ईशू वाल्मीकि, सुमित शर्मा, पारस, राजकुमार प्रजापति, चेतन यादव, शीतला मंडल उपाध्यक्ष पीडी भारद्वाज, दयानंद मंडल महामंत्री अजित भारद्वाज, संजय भारद्वाज, चरण जालवाल, प्रवेश चौहान, संतोष कौशिक,सत्येंद्र राठी, प्रवीण खटाना, साहिल सहरावत, सागर ठाकरान, संदीप कंबोज, आरपी कौशिक, प्रेमराज कौशिक, गजेंद्र अग्रवाल, अशर्फी लाल गुप्ता, संतोष कौशिक, सुरेंद्र रावत, विजया गौड़, सोमदत्त वशिष्ट, अनिल अत्री आदि शामिल थे।

You cannot copy content of this page