गुरुग्राम : हरियाणा टैंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक का आयोजन ओल्ड दिल्ली रोड स्थित दाना चुगा में किया गया, जिसमें मुख्य रुप से एसोसिएशन के प्रदेशध्यक्ष अनिल राव सहित 15 जिलों से एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। एसोसिएशन के प्रवक्ता दलीप लूथरा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 25 दिसंबर को महेन्द्रगढ स्थित श्रीश्याम वाटिका में मनााए जा रहे वेलफेयर के 24वें अधिवेशन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
इस अधिवेशन में ऑल इंडिया टैंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के राष्टीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तथा सभी प्रदेशों के प्रदेशध्यक्ष भाग लेंगे। श्री लूथरा ने बताया कि अधिवेशन में आने वाले टैंट व्यवसाय को जहां अपने कारोबार को बढाने पर विचार विर्मश किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गुडग़ांव टैंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन गत &1 जुलाई को लगाए गए रक्तदान शिविर की हरियाणा टैंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने फूलमालाएं डालकर सराहना की। इस अवसर पर गुडग़ांव टैंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कमल सलूजा व टीम ने हरियाणा टैंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर हरियाणा टैंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन पैटर्न ओपी मनोचा, जोन प्रधान रमेश कालडा, शिवचरण शर्मा, मनोज तनेजा, गंगाधर खत्री, सुधीर सतीजा, ओमप्रकाश ठक्कर, राज ठक्कर, विजेंद्र यादव, मेहरसिंह सैनी, भूपेंद्र शर्मा, रवि, दीपक,