जयपुर में पीईसी सदस्यों से चर्चा कर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरमैन ने दिया बयान
52 विधानसभा सीटों पर नाम तय होने की चर्चा जोरों पर
जयपुर। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरमैन कुमारी शैलजा ने साफ कर दिया है कि जिताउ को ही टिकट दिया जाएगा। वर्तमान विधायकों को भी मेरिट और जीत का आधार देखकर ही टिकट दिया जाएगा। जयपुर में पीईसी सदस्यों से राय—मशविरा करने आई शैलजा ने शुक्रवार को करीब साढ़े पांच घंटे तक 16 सदस्यों के साथ बात की। दूसरी तरफ चर्चा जोरों पर है कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से भेजी गई सूची के अनुसार 52 सीटों पर नाम लगभग तय कर लिया गया है।
इस दौरान होटल के बाहर टिकटार्थियों का मेला लग गया। सुबह से लेकर शाम तक टिकटार्थी खड़े रहे। शाम को शैलजा बाहर निकली और टिकटार्थियों से बात भी की, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि वे टिकटार्थियों से बात करने नहीं आई है।
शैलजा ने यह भी कहा कि अब जयपुर का काम खत्म हो गया है और दिल्ली में ही टिकट फाइनल किए जाएंगे। इससे पहले सुबह कुमारी शैलजा ने कहा कि राहुल गांधी के निर्देशों के अनुसार समिति सदस्यों से मिल रही हूं। सभी की बात को सुना जाएगा, मशविरा किया जाएगा। जो भी सुझाव मिलेंगे, उन्हें राहुल गांधी को बताया जाएगा।
हमारा लक्ष्य है कि जीताउ को टिकट दिया जाए। महिला, पुरुष सभी को पूरा वैटेज दिया जाएगा। बशर्तें वो जीताउ होना चाहिए। उम्मीदवारों की सूची के मामले में शैलजा बोली कि हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द सूची जारी की जाए।
कांग्रेस का फाइव स्टार कल्चर फिर दिखने लगा
राजस्थान में इन दिनों कांग्रेस के बड़े नेता एक और क्राउड फण्डिंग और लोक सम्पर्क अभियान के तहत पैसा इकट्ठा कर रहें है। लेकिन जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहें है अब राजस्थान में कांग्रेस पुराने स्वरूप में लौट रही है। राजस्थान में इन दिनों लगातार जो भी कांग्रेस के कार्यक्रम हो रहें है वो फाइव स्टार होटल मेें हो रहें हैं।
इसकी शुरूआत हुई आईटी सैल के कार्यक्रम से जो जयपुर के रेडिसन ब्लू में हुआ। इसके बाद जयपुर में ही यूथ कांग्रेस की नेशनल एक्जीक्यूटिव हुई वो भी पांच सितारा होटल क्लार्कस में आयोजित हुई। एक बार फिर स्क्रीनिंग कमेटी राजस्थान के पीईसी सदस्यों और टिकटार्थीयों के साथ पांच सितारा होटल क्लार्कस आमेर में ही मुलाकात की।
जिन 52 सीटों पर नाम तय होने की चर्चा जोरों पर है :
सरदारपुरा – अशोक गहलोत
मावली – डॉ गिरिजा व्यास
धौलपुर – अशोक शर्मा
निम्बाहेड़ा – उदयलाल आंजना
कामां -जाहिदा खान
डीग-कुम्हेर – विश्वेन्द्र सिंह
लालसोट – परसादी लाल मीणा
सिविल लाइन – प्रताप सिंह खाचरियावास
खण्डार – अशोक बैरवा
तिजारा – एमामुद्दीन अहमद खान
वल्लभनगर – गजेन्द्र सिंह शक्तावत
सिकराय – ममताभूपेश
खतेड़ी – जितेन्द्र सिंह
सीकर – राजेन्द्र पारीक
खैरवाड़ा – दयाराम परमार
उदयपुर ग्रामीण – रघुवीर मीणा
पुष्कर से नसीम अख्तर
बड़ी सादड़ी – प्रकाश चौधरी
अंता – प्रमोद जैन भाया
दूदू – बाबूलाल नागर
झुंझुंनू – बृजेन्द्र ओला
सुजानगढ़ – भंवरलाल मेघवाल
सांगोद सीट – भरत सिंह कुंदनपुर
हिंडौन – भरोसी लाल जाटव
नांवा – महेन्द्र चौधरी
बाड़मेर – मेवाराम जैन
रानीवाड़ा – रतन देवासी
सिरोही – संयम लोढ़ा
सपोटरा – रमेश चन्द मीणा
नीमकाथाना – रमेश खण्डेलवाल
माण्डल – रामलाल
बानसूर – शकुंतला रावत
कोटा उत्तर – शांति धारीवाल
बूंदी – ममता शर्मा
संगरिया – शबनम गोदारा
कोटा दक्षिण – पूनम
पोकरण – शाले मोहम्मद
सूरजगढ़ – श्रवण कुमार
चित्तोडगढ़ – सुरेन्द्र सिंह जाड़ावता
चूरू – मकबुल मंडेलिया
गुढ़ामालानी – हेमाराम चौधरी
बाड़ी – गिर्राज सिंह
लक्ष्मणगढ़ – गोविंद सिंह डोटासरा
जमवारामगढ़ – गोपाल मीणा
टोड़ाभीम – घनश्याम
दांतारामगढ़ – वीरेन्द्र सिंह
नोखा – रामेश्वर डूडी
राजाखेड़ा – रोहित बोहरा
जहाजपुर – धीरज गुर्जर
सरदारशहर – भंवरलाल शर्मा
मांड़लगढ़ – गोपाल मालवीय
बागीदोरा – महेन्द्र मालवीय