स्वाति मालीवाल ने #MeToo मामले में पीएम मोदी को लिखा पत्र, मांगा समर्थन

Font Size

New Delhi : देशभर में चल रहे #MeToo कैंपेन को लेकर अब दिल्‍ली में सियासत शुरू हो गई है. इसी कड़ी में दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में स्वाति मालीवाल ने केंद्र सरकार के मंत्री एम जे अकबर के इस्‍तीफे की मांग की है. बता दें कि #MeToo कैंपेन के तहत एम जे अकबर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं.

स्वाति मालीवाल ने पत्र में लिखा है, महिलाओं पर हो रहे अत्‍याचार के बीच देश में ‘MeToo’ कैंपेन का तेज गति से बढ़ना स्वागत योग्य है. इस कैंपेन के चलते महिलाएं अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से बात कर रही हैं. काफी बड़े- बड़े लोगों की काली करतूतें सामने आ रही हैं.

इन बड़े लोगों में केंद्र में मंत्री एम जे अकबर भी शामिल हैं. उन्‍होंने आगे लिखा है , जिन 7 महिलाओं ने एम जे अकबर पर आरोप लगाए हैं, उनकी बातों को गंभीरता से लेनी चाहिए और मामले की जांच करनी चाहिए.

You cannot copy content of this page