लिंग जांच करने वाले पर शिंकजा कसने के निर्देश

Font Size

पीएनडीटी एक्ट पर बैठक

गुरूग्राम : हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. राकेश गुप्ता ने आज गुडग़ांव के अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह से पीसी पीएनडीटी एक्ट के दृष्टिगत वीडियो कान्फेंसिंग से बैठक की। इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त से कन्याभ्रूण की लिंग जांच करने वाले लोगों पर शिंकजा कसने के लिए जिला में उठाए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली।
डा. राकेश गुप्ता ने कहा कि गुडग़ांव जिला की टीम ने हमेशा ही इस दिशा में अच्छा काम किया है इसलि गुरुग्राम जिला से हमारी अपेक्षाएं अधिक है। उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए जरूरी है कि हम सभी एक टीम की तरह काम करें और किसी प्रकार के दबाव में आए बगैर निष्पक्ष रूप से काम करें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने अतिरिक्त प्रधान सचिव को बताया कि गुडग़ांव जिला में सितंबर माह का लिंगानुपात 1000 लडक़ों के मुकाबले 895 लड़कियों का दर्ज किया गया जिसमें सुधार लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान और कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीम कन्या भू्रण की लिंग जांच करने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें पकडऩे के लिए रूपरेखा तैयार कर रही है जिसके परिणाम जल्द ही सामने आएंगे।
वीडियो कान्फेंसिंग के उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त ने पीसी पीएनडीटी एक्ट की पालना के लिए गठित जिला स्तरीय टीम के सदस्यों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने डीसीपी हैडक्वार्टर अनिल बख्शी से कहा कि वे पीसी पीएनडीटी एक्ट संबंधी मामलों में रैड डालने के लिए एक स्थाई टीम का गठन करें। अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला न्यायवादी(डीए) को सुझाव देते हुए कहा कि वे जिला एवं सत्र न्यायधीश से पीसी पीएनडीटी संबंधी मामलों की सुनवाई के लिए अलग से डेजिगनेटिड कोर्ट के लिए निवेदन करें ताकि ऐसे मामलों का जल्द से जल्द निपटारा हो सके।
अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला न्यायवादी से कहा कि वे पीसी पीएनडीटी संबंधी मामलों के गवाहों को कोर्ट में पूरी तैयारी के साथ वहां लेकर जाएं ताकि वे वहां जाकर ठीक तरह से गवाही दे सकें। उन्होंने टीम के सदस्यों से कहा कि वे रैड पर जाने से पहले चैक लिस्ट तैयार कर लें और तैयार किए गए बिंदुओं के अनुरूप काम करें ताकि रैड को सफल बनाया जा सके।
बैठक में सिविल सर्जन डा. पुष्पा बिश्रोई, उप-सिविल सर्जन डा. सरयू शर्मा, डीसीपी हैडक्वार्टर अनिल बख्शी सहित कई अधिकारीगण मौजूद थे।

You cannot copy content of this page