• संपूर्ण रक्षा: एक टर्म प्लान
• संपूर्ण रक्षा प्लस: परिपक्वता पर प्रीमियम की वापसी के साथ टर्म प्लान
• वाइटल केयर प्रो : गंभीर बीमारियों का प्लान
मुंबई : देखभाल करनेवाले के रूप में स्वाभाविक तौर पर हम अपने प्रियजनों के लिए सबसे बेहतर करना चाहते हैं। खेल को बिगाड़ सकनेवाली किसी भी वित्तीय उथल-पुथल के खिलाफ हम उनकी आकांक्षाओं की रक्षा के लिए अपनी क्षमता भर सब कुछ करते हैं। लेकिन हमारा जीवन अनिश्चितताओं से भरा है और भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है इसकी भविष्यवाणी कर पाना मुश्किल है। हमारे परिवार की जरूरतों से कभी समझौता न करना पड़े इसे सुनिश्चित करने के लिए हमें एक सुरक्षा कवच चाहिए होता है। यह कहना है टाटा एआईए लाइफ के प्रोप्राइटरी चैनल्स के चीफ ऋषि श्रीवास्तव का .
टाटा एआईए लाइफ ने तीन नए उत्पाद लॉन्च किए
उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए; ऐसी स्थिति में जब कमाऊ सदस्य नहीं रहे या फिर किसी गंभीर बीमारी के चलते काबिल न रह जाए, वित्तीय निर्भरता से उनके परिवारों की रक्षा करने के लिए; उपभोक्ताओं की मदद हेतु टाटा एआईए लाइफ ने तीन नए उत्पादों को लॉन्च किया है- टाटा एआईए लाइफ संपूर्ण रक्षा ( एक नॉन-लिंक्ड नॉन पार्टिसिपेटिंग सावधि बीमा योजना), टाटा एआईए लाइफ संपूर्ण रक्षा प्लस ( परिपक्वता पर प्रीमियम की वापसी के साथ एक नॉन-लिंक्ड नॉन पार्टिसिपेटिंग सावधि बीमा योजना) और टाटा एआईए लाइफ वाइटल केयर प्रो ( एक नॉन-लिंक्ड नॉन पार्टिसिपेटिंग स्वास्थ्य बीमा योजना)। सभी तीनों समाधान नियमित रूप से मासिक आय के चयन के विकल्प के साथ एकमुश्त लाभ की गारंटी देते हैं ताकि किसी के प्रियजन किसी भी मोड़ पर रोजमर्रा की जरूरतों की चिंता किए बिना अपने जीवन के सभी लक्ष्यों को पूरा कर सकें।
भारत के लोग 100 डॉलर नहीं बचा पाते हैं
श्री श्रीवास्तव के अनुसार स्विस रे द्वारा प्रकाशित एशिया पैसिफिक मॉर्टेलिटी प्रोटेक्शन गैप* रिपोर्ट के अनुसार भारतीय घरों में बीमा कवरेज के मामले में एक बड़ा अंतर मौजूद है। रिपोर्ट का अनुमान है कि वर्ष 2014 में यह अंतर तकरीबन 8555 अरब डॉलर था। इसका मतलब यह कि संरक्षण के लिए जरूरी हर 100 डॉलर की जगह एक ठेठ भारतीय घर की बचत और बीमा केवल 7.8 डॉलर ही रही यानी 92.2 डॉलर का विशाल मॉटेर्लिटी प्रोटेक्शन (मृत्यु दर संरक्षण) अंतर रहा। इस चौंकानेवाले अंतर से स्पष्ट है कि देश में लंबी अवधि की बचत और सुरक्षा के समाधान की अत्यंत जरूरत है।
मुश्किलों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं
किसी परिवार के स्थिर वित्तीय भविष्य को सुनिश्चित करनेवाले पर्याप्त जीवन बीमा की जरूरत पर प्रकाश डालते हुए टाटा एआईए लाइफ के प्रोप्राइटरी चैनल्स के चीफ ने कहा, कि ‘ लोग आमतौर पर मुश्किलों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं रहते हैं, क्योंकि वे अक्सर भविष्य की योजनाएं बनाने की उधेड़बुन में लगे रहते हैं। हमारे नए उत्पादों की पेशकश ग्राहकों को न सिर्फ सुनियोजित वित्तीय भविष्य की नींव रखने में मदद करेगी बल्कि अप्रत्याशित परिस्थितियों के मामले में जीविका को सुरक्षित रखने में भी कारगर है। हमारी अच्छी तरह प्रशिक्षित सेल्स फोर्स ग्राहकों को उनकी आकांक्षाओं से समझौता किए बिना आर्थिक रूप से सुरक्षित भविष्य जीने के लिए जरूरी कवरेज की गणना करने में मदद करती है।’’
नियमित मासिक आय के विकल्प के चयन
10 साल से शुरू होकर 40 साल के उच्च स्तर तक की पॉलिसी टर्म की विस्तृत श्रृंखला के साथ, 80 साल की अधिकतम परिपक्वता उम्र के साथ, संपूर्ण रक्षा किसी व्यक्ति की ताउम्र जीवन बीमा कवरेज की अवधि को अधिकतम कर देती है। ग्राहकों के पास मृत्यु की स्थिति में एकमुश्त लाभ के साथ-साथ एक नियमित मासिक आय के विकल्प के चयन का लचीलापन उपलब्ध होता है। वे जीवन बीमा कवर बढ़ाने का विकल्प भी चुन सकते हैं। यह महिलाओं और स्वस्थ जीवनशैली का निर्वाह कर रहे लोगों के लिए तरजीही प्रीमियम दरें प्रदान करता है।
संपूर्ण रक्षा प्लस परिपक्वता पर प्रीमियम वापसी के साथ एक सावधि बीमा योजना है। संपूर्ण रक्षा की तरह ही यह प्लान भी ग्राहकों को मौत पर एकमुश्त लाभ के साथ-साथ अगले दस वर्ष के लिए मासिक आय के चयन का लचीलापन प्रदान करता है। उपभोक्ता पांच से दस वर्ष की एक सीमित अवधि के लिए प्रीमियम के भुगतान का भी चयन कर सकते हैं।
वाइटल केयर प्रो का उद्देश्य
बदलती जीवनशैली और चिकित्सा खर्च में घातीय वृद्धि लोगों को वित्तीय नियोजन की अतिसंवेदनशील स्थिति में डाल सकती है। वाइटल केयर प्रो का उद्देश्य ग्राहकों और उनके प्रियजनों की इस तरह की कठिन अनिश्चितताओं से रक्षा करना है। यह उत्पाद 15 गंभीर बीमारियों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है। इसके अलावा, उत्पाद पूरी पॉलिसी अवधि, जो 30 वर्ष तक लंबी हो सकती है, के लिए प्रीमियम दर की गारंटी प्रदान करता है। झंझट मुक्त खरीद अनुभव के साथ और सस्ते प्रीमियम पर, प्लान अपने ग्राहकों को अपने जीवन साथी की रक्षा करने का सामर्थ्य प्रदान करता है।