केरल में अचानक आई बाढ़ और भूस्‍खलन से सात लोगों की मौत

Font Size

तिरुवनंतपुरम : केरल में अचानक आई बाढ़ और भूस्‍खलन से सात लोगों की मौत होने की खबर है. इसमें 11 कोगों के लापता होने की आशंका हैं। बाढ़ और भूस्‍खलन ने उतरी केरल को अधिक प्रभावित किया है। बताया जाता है कि राज्य के मलाप्‍पुरम जिले के कोझीकोड में आई भीषण बाढ़ में सात लोगों की जान चली गई। इसमें ढाई सौ से अधिक घर तबाह हो गए हैं.  बाढ़ और भूस्‍खलन के मद्देनजर केरल के छह जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जो 18 जून तक जारी रहेगा.

तेज बारिश के कारण कई जिलों में लोग  फंसे हुए हैं। इदुक्की, वेनाड, कोझीकोड जिलों में बारिश और भूस्‍खलन से सड़कें  क्षतिग्रस्‍त हो गयी हैं। अधिकारियों ने लोगों से रात के समय इदुक्‍की जिले के पहाड़ी इलाकों में यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।केरल में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण इदुक्‍की और मुल्‍लापेरियार जलाशय लबालब भर गए हैं. राज्य के अन्‍य जल-ग्रहण क्षेत्रों में भी तेज बारिश हो रही है। राज्य सरकार ने राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया है. अनवरत हो रही बारिश के कारण रहत कार्य में बाधा आ रही है।

You cannot copy content of this page