सीबीएसई 10 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित : 499 अंकों के साथ चार विद्यार्थियों ने क्या टॉप

Font Size

 पास प्रतिशत में लड़कों से आगे निकली लड़कियां

तिरूवनंतपुरम रीजन में पास प्रतिशत सबसे अधिक

नई दिल्ली : केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा की। 99.60 पास प्रतिशत के साथ तिरूवनंतपुरम रीजन सभी रीजनों में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया। दूसरे स्‍थान पर 97.37 प्रतिशत के साथ चेन्‍नई रीजन रहा, जबकि 91.86 पास प्रतिशत के साथ अजमेर तीसरे स्‍थान पर रहा। कुल 16,24,682 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुये, जिसमें से 14,08,594 विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे। इस वर्ष का कुल पास प्रतिशत 86.70 है। 499 अंकों के साथ चार विद्यार्थियों ने टॉप किया। टॉपरों का विवरण  :-

परीक्षार्थी का नाम कुल अंक स्‍कूल का नाम
प्रखर मित्‍तल 499 डीपीएसगुरूग्राम
रिमझिम अग्रवाल 499 आर.पी.पब्लिक स्‍कूलबिजनौर
नन्दिनी गर्ग 499 स्‍कॉटिश इंटरनेशनल स्‍कूलशामली
श्री लक्ष्‍मी जी 499 भवन्स विद्यालयकोच्चि

लड़कों का कुल पास प्रतिशत 85.32 है, जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 88.67 है, यह लड़कों से 3.35 प्रतिशत बेहतर है। 1,31,493 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये, जबकि 27,476 विद्यार्थियों को 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल हुए। सीबीएसई ने इस वर्ष दसवीं कक्षा की परीक्षा 5 मार्च, 2018 से 4 अप्रैल, 2018 तक आयोजित की थी। कुछ विवरण :-

 

स्‍कूलों और परीक्षा केन्‍द्रों की कुल संख्‍या
  स्‍कूलों की संख्‍या परीक्षा केन्‍द्रों की संख्‍या
2018 17567 4460

 

  दिल्‍ली रीजन में परीक्षार्थियों का प्रदर्शन (कक्षा-X)
    शामिल हुए पास पास %
  2018 286660 225361 78.62
विदेशी स्‍कूलों में परीक्षार्थियों का प्रदर्शन (कक्षा-X)
  शामिल हुए पास पास %
2018 23787 23388 98.32
             

 

संस्‍थानवार तुलनात्‍मक प्रदर्शन (कक्षा-X) 2018
  पास  %
I जेएनवी 97.31
II केवीएस 95.96
III स्‍वतंत्र 89.49
IV सीटीएसए 86.43
V सरकारी 63.97
VI सरकारी सहायता प्रदत्‍त 73.46

 

 दिव्‍यांग परीक्षार्थियों का प्रदर्शन (कक्षा-X) 2018
  शामिल हुए पास पास %
2018 3760 3480 92.55

 

दिव्‍यांग श्रेणी में टॉपरों की सूची ( शीर्ष 3 )
  परीक्षा‍र्थी का नाम कुल अंक स्‍कूल का नाम
I अनुष्‍का पांडा 489 सनसिटीगुरूग्राम
II सान्‍या गांधी 489 उत्‍तम स्‍कूलगाजियाबाद
III सौम्‍या दीप प्रधान 484 जेएनवी,धनपुरओडिशा

 

दिव्‍यांग श्रेणी में परीक्षार्थियों की कुल संख्‍या

 जिन्‍होंने प्राप्त किये >90% तथा >95% तथा इससे अधिक (2018)

  >90% और इससे अधिक >95% और इससे अधिक
कुल परीक्षा‍र्थी 135 21

 

पिछले वर्ष के अनुसार सीबीएसई ने इस वर्ष भी नेशनल इंफोरमेटिक्‍स सेन्‍टर (एनआईसी) के तकनीकी सहयोग से परीक्षा परिणामों को नेट पर डाला है। विद्यार्थी निम्‍नलिखित वेबसाइटों के माध्‍यम से अपने परिणाम देख सकते हैं।

www.results.nic.in

www.cbseresults.nic.in

www.cbse.nic.in

 

एनआईसी के टेलीफोन नम्‍बर जिससे आईवीआरएस का उपयोग करते हुए परिणाम पूछे जा सकते है।

 

टेलीफोन नंबर  कवर किये गये क्षेत्र
24300699 –  दिल्‍ली में स्‍थानीय उपभोक्‍ताओं के लिए
011 – 24300699 –  देश के अन्‍य भागों के उपभोक्‍ताओं के लिए

 

दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम निम्‍नलिखित पर एसएमएस भेजकर प्राप्‍त किये जा सकते है-

cbse10

 मोबाइल नंबर 7738299899 पर। जन्‍म तिथि फॉरमेट ddmmyy है।  सीबीएसई https://digilocker.gov.inपर डिजीलॉकर में दसवीं कक्षा की डिजिटल अंक तालिका उपलब्‍ध कराएगा।

You cannot copy content of this page