नई दिल्ली : खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की फिटनेस की चुनौती स्वीकार कर ली है. हालाकिं पीएम का यह निर्णय विपक्ष को रास नहीं आ रहा। मोदी पर तंज कसते कांग्रेस ने गुरुवार को कहा देश में और कई सारी समस्याएं हैं जिनका चैलेंज प्रधानमंत्री को स्वीकार करना चाहिए. उन्हें पब्लिसिटी स्टंट बंद करना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि ‘प्रधानमंत्री को इस प्रकार के पब्लिसिटी स्टंट बंद करना चाहिए। पीएम को यदि चुनौती ही स्वीकार करनी है तो डीजल और पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं, वह इन कीमतों को कम करने की चुनौती स्वीकार करें। उन्होंने याद दिलाया कि युवाओं से प्रधानमंत्री ने हर वर्ष दो करोड़ नौकरियां देने की बात कही थी . पीएम को अपने इस वादे को पूरा करना चाहिए।
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि ‘किसानों को लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा दिलाने की चुनौती उन्हें स्वीकार इस पर काम करना चाहिए. प्रधानमंत्री को इस तरह के पब्लिसिटी स्टंट बंद कर देश की जनता को जवाब देना चाहिए .