राष्ट्रपति जिनपिंग ने दिया हाफिज सईद को पश्चिमी एशियाई देश में निर्वासित करने पर बल
नई दिल्ली : मिडिया में इस बात की चर्चा गरम है कि चीन ने पाकिस्तान को सलाह दी है कि वह 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंट और आतंकी सरगना हाफिज सईद को किसी दूसरे देश में निर्वासित कर दे। खबर है कि हाफिज के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ता जा रहा है. इस हालात से निकलने के लिए पिछले कुछ वर्षों से पाकिस्तान के बेहद करीब आये चीन ने पाकिस्तान सरकार को सलाह दी है कि वह हाफिज सईद को किसी दूसरे पश्चिमी एशियाई देश में निर्वासित कर दे ।
राष्ट्रीय अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ में छपी रिपोर्ट के अनुसार , चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस बारे में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी से पिछले महीने बोआवो फोरम के अलग वार्ता की थी। इस ख़ास मुलाकात में जिनपिंग ने अब्बासी को सुझाव दिया कि वह यूएन से घोषित आतंकी हाफिज सईद को पश्चिम एशियाई देश में निर्वासित करे तांकि वह चैन की जिंदगी जी सके।
द हिंदू’ ने लिखा है कि उनसे बात करते हुए पाकिस्तानी पीएम के एक खास सहयोगी ने कहा कि जिनपिंग और अब्बासी के बीच 35 मिनट तक चली बैठक में 10 मिनट केवल हाफिज सईद को लेकर चर्चा हुई। चीनी राष्ट्रपति ने हाफिज को सुर्खियों से दूर रखने के लिए जल्द से जल्द रास्ता निकालने को कहा। अखबार की रिपोर्ट के अनुसार , अब्बासी ने इसके बाद अपनी कानूनी टीम से सलाह-मशविरा किया। ऐसा माना जा रहा है कि इस बारे में अगली सरकार ही फैसला लेगी क्योंकि अब्बासी का कार्यकाल 31 मई को खत्म हो रहा है।
उधर मिडिया में यह भी खबर आई है कि सईद ने मंगलवार को ही इफ्तार पार्टी के दौरान कुछ पत्रकारों से मुलाकात की थी. इसकी एक वीडियो रिपब्लिक टी वी की ओर से जारी की गयी है. इस बैठक में सईद ने इस बात से साफ इनकार कर दिया था कि चीन उसके खिलाफ इस तरह की कोई कार्रवाई चाहता है।
उल्लेखनीय है कि हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित किया जा चुका है. अमेरिका ने भी उस पर 5 मिलियन डॉलर का ईनाम घोषित किया है। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पिछले वर्ष पाकिस्तान ने उसके घर में नजरबंद कर दिया था जिसे लाहौर हाइकोर्ट ने रिहा करने का आदेश दिया था. इस दौरान वह लगभग 9 महीने नजरबंद रहा था।