गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में यशश्विनी प्रथम

Font Size

गुरुग्राम :  हरियाणा-राज्य-स्वर्ण-जयन्ती के उपलक्ष्य में कराए जा रहे हैं. भव्य कार्यक्रम हरियाणा-राज्य-स्वर्ण-जयन्ती-कार्यक्रम के उपलक्ष्य मे हरियाणा संस्कृत अकादेमी पञ्चकूला द्वारा गुरुग्राम में स्थित जैकबपुरा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन कराया गया ।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया । हरियाणा संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि महेश जोशी(मुख्य परामर्शदाता,कला परिषद्,चण्डीगढ़) तथा विशिष्टातिथि एम. के. अग्रवाल(मुख्य परामर्शदाता, दीनानाथ स्वर्ण कुमारी ट्रस्ट , गुरुग्राम) थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृत अकादमी के अध्यक्ष डा. श्रेयांश द्विवेदी ने की । कार्यक्रम के मुख्यातिथि के ओजपूर्ण भाषण से सभी बालक ओत-प्रोत हुए । उन्होंने बताया कि हर भारतीय का कर्तव्य है कि हमारी राष्ट्रीय धरोहर श्रीमद्भगवद्गीता तथा वेदों के संरक्षण व संवर्धन के लिए तत्पर रहे ।

कार्यक्रम के अध्यक्ष डा. श्रेयांश द्विवेदी ने सभी बच्चों को प्रतिदिन गीता का पाठ करने की प्रेरणा दी जिससे प्रभावित होकर बच्चों के साथ-साथ उनके साथ आए अध्यापकों ने भी प्रतिदिन कम से कम एक श्लोक पढऩे का सुसंकल्प किया । निर्णायकमण्डल में अमेरिका से पधारे योगगुरु आचार्य गिरिराज जी तथा श्रृंगेरी वेदपाठशाला,गुरुग्राम के प्राचार्य राघवेन्द्र भट्ट जी थे । इस प्रतियोगिता में 63 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यशश्विनी,द्वितीय उर्मिला,तृतीय ज़ाहिर आलम,सांत्वना नीलम पाण्डेय एवं ऋतिका ने प्राप्त किया । कार्यक्रम के अन्त मे विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रमा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का मंचसंचालन दिल्लीविश्वविद्यालय के गौरीश द्वारा किया गया।

You cannot copy content of this page