Font Size
मदर्स डे सैलिब्रेशन दौड़ में बच्चों की माताओं ने किया प्रतिभाग
गुडग़ांव, 11 मई: इकीगई स्कूल ऑफ एक्सीलेंस मानेसर सेक्टर 1 में शुक्रवार को मदर्स डे सैलिब्रेशन दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों की माताओं ने प्रतिभाग किया और उन्हें बेस्ट मदर्स और ग्रैंड मदर्स के खिताब से नवाजा गया। सैलिब्रेशन दौड़ की विजेता माताओं और उनके बच्चों को स्कूल प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान स्कूल की प्रिंसीपल मानसी जेटली के साथ टीचर्स मनीषा, ज्योति और स्वाति द्वारा दौड़ के प्रति बच्चों का उत्साहवर्धन करने के साथ उन्हें मां की ममता, त्याग व बच्चों के प्रति समर्पण के बारे में जागरुक किया गया।
इस अवसर पर बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए इकीगई स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्रबंध निदेशक (एमडी) जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि हर मां अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा और उच्च संस्कार देने के लिए प्रयासरत रहती है। यह बच्चों के प्रति माताओं की ममता का परिचायक है। बच्चों को शिक्षित और सांस्कारिक बनाने में माता-पिता की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। यही कारण है कि अब बदलते दौर में स्कूलों में आयोजित गतिविधियों में अभिभावकों को शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में तो बच्चों को शिक्षा मिलती है लेकिन शिक्षा के प्रति बच्चों में रुझान लाना और उन्हें संस्कृति और सभ्यता के बारे में जागरुक करने में माता-पिता का भी सहयोग जरुरी होता है क्योंकि बच्चे अधिकाधिक समय अपने माता-पिता के साथ रहते हैं।
जितेन्द्र सिंह ने कहा कि इकीगई स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बच्चों को शिक्षा और संस्कार देने के प्रति कृतसंकल्प है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल में सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी विभिन्न अवसरों पर किया जाता रहता है। सैलिब्रेशन दौड़ के दौरान लेमन व स्पून रेस में मेयरा की मां भावना पाठक प्रथम स्थान पर रहीं जबकि हर्षिका की मां कृष्णा देवी द्वितीय स्थान प्राप्त कर ग्रैंड मदर की खिताब प्राप्त कीं। वहीं थ्रीड व निडल रेस में हर्षिका की मां सुमनलता प्रथम और जिवांसी की मां नीलम को ग्रैंड मदर और म्यूजिकल में करनवीर की मां अमरजीत कौर को प्रथम व ग्रैंड मदर का खिताब मिला जबकि सामइरा की मां पुनीत को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।