Font Size
गुरुग्राम, 9 मई। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी भारत भूषण गोगिया ने गुरुग्राम में सभी प्लॉटधारकों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा घोषित ‘वन टाइम सैटलमेंट स्कीम’ का फायदा उठाएं और एन्हासमेंट अर्थात् बढोत्तरी व ब्याज में दी गई 40 प्रतिशत की छूट का लाभ उठाते हुए 60 प्रतिशत राशि भरकर चैन की नींद सोएं।
श्री गोगिया ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सभी अलाटियों को बढोत्तरी व ब्याज में 40 प्रतिशत की छूट देकर बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि यह वन टाईम सैटलमेंट स्कीम 15 मई से लागू होगी तथा सभी अलाटियों को 2 महीने तक इस स्कीम के तहत छूट का लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि इस स्कीम की अवधि आगे बढाई जाने की संभावनाएं नही हैं, इसलिए सभी प्रभावित अलाटी इसका लाभ जरूर उठाएं।
उन्होने बताया कि अकेले गुरुग्राम के सपंदा अधिकारी द्वितीय के अधिकार क्षेत्र में लगभग 20 हज़ार अलॉटियों को इस योजना से लाभ होगा। इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 10 मई से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की टीम सैक्टरों में जाएगी। श्री गोगिया के अनुसार इस योजना के तहत गुरुग्राम जिला के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी-2 के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सैक्टर-27, 28,31, 32 42, 43, 51, 52 व 57 सैक्टरों के अलॉटियों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा। उन्होंने बताया कि योजना की जानकारी आरडब्लयूए तथा सैक्टर के लोगों तक पहुंचाने के लिए 10 मई से 14 मई तक विशेष कार्यक्रम तैयार किया गया है।
10 मई से 14 मई तक इन सैक्टरों में होगा जागरूकता कार्यक्रम
10 मई को श्री गोगिया प्रात: 11 बजे सैक्टर-56 स्थित कम्युनिटी सैंटर में जाएंगे जहां वे सैक्टर-51, 52, 55, 56 व 57 के आरडब्लयूए व अलॉटिज से मिलकर उन्हें इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इसी प्रकार , 11 मई व 14 मई को वे सैक्टर-27 के क्लब हॉल में जाकर सैक्टर-27, 28, 42 व 43 में जाकर अलॉटिज़ से मिलेंगें। जारी कार्यक्रम अनुसार 12 मई को वे सैक्टर-46 के सामुदायिक केन्द्र में सैक्टर-31, 32ए, 39,40, 45 व 46 तथा 13 मई को सैक्टर-56 के कम्युनिटी सैंटर में 51, 52, 55, 56 व 57 में जाएंगे।
उन्होंने बताया कि यह योजना केवल दो महीने तक लागू होगी। योजना के तहत अलॉटिज़ को एसएमएस के माध्यम से भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अलॉटी अपने एनहांसमेंट की राशि को ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा, यह राशि चालान के माध्यम से भी जमा करवाई जा सकती है। चालान जिस दिन निकाला जाएगा, उसी दिन उससे राशि जमा करवाई जा सकती है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हुडा विभाग की वैबसाईट द्धह्वस्रड्ड.शह्म्द्द.द्बठ्ठ पर भी संपर्क किया जा सकता है।