गौभक्त संदीप की पहली बरसी पर गौकथा का समापन

Font Size

गुरुग्राम : शुक्रवार को श्री राधा कृष्ण गौशाला, बसई गाँव में गौभक्त संदीप कटारिया की पहली बरसी पर आयोजित पंच दिवशीय गौकथा का गौरक्षा के संदेश के साथ समापन हुआ। 5 दिवशीय गौ कथा व प्रतिदिन हवन का आयोजन श्री मति साधवी कमल दीदी के मुखवचनो के द्वारा कथा तथा कलश यात्रा निकाली गई। गौरक्षादल केमुख्य सरंक्षक कुलदीप जांघू ने बताया कि समापन में मुख्य अतिथि हरियाणा गैरक्षा दल के अध्यक्ष आचार्य श्री योगेन्द्र आर्य तथा विशिष्ट अतिथि बाल योगी जीमहाराज रहे। गौरक्षा दल के सदस्यों ने अतिथियों का फूलमालाओं से स्वागत किया।

अतिथियों ने कहा कि संदीप कटारिया ने अपने जीवन में गौरक्षा, गौपालन में जो योगदान दिया वो सराहनीय है, गौरक्षा के क्षेत्र में शहीद विक्रांतयादव, संदीप कटारिया का नाम प्रेरणा के रूप में सदियों तक रहेगा। आर्य ने कहा कि आज पूरे देश में गौसेवा के प्रति समाज में जाग्रति आई है, समाज को गौमाता कामहत्व समझ आने लगा है। हमें इस विषय पर आमजन को जोड़कर गौमाता को पूर्ण सुरक्षित कर समाज का उद्धार करना है। गौसेवकों में गौरक्षादल के अध्यक्ष अमितकुमार, महासचिव विक्रम यादव, कौषाध्यक्ष साहिल यादव, सत्यवान ढुल, परवीन चाहर, धर्मपाल मलिक, सवाई सिंह, भीम सिंह ठाकरान, सोनू माछरोली, आशीष,जुबेर, योगेश, गुलशन, सुधीर, तुरली, सोनू, मनोज, विवेक, सचिन, मनजीत, मनीष यादव, सुमित, सन्देश, नरेंद्र कटारिया, सुनील, शुशांत, जतिन, कृष्ण कुमार,परवीन यादव, सतपाल ठाकरान, कृष्ण लाल यादव आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page