एम् सी जी के डंडे के आगे झुके 40 बैंक्वेट हॉल संचालक

Font Size

सीलिंग के भय से प्रोपर्टी टैक्स के रूप में जमा कराये 3 करोड़

निगम की फाइल में दर्ज 8 बैंक्वेट हॉल मौके से गायब 

निगमायुक्त यशपाल यादव ने की समीक्षा, कहा, पार्किंग की व्यवस्था स्वयं करे संचालक 

गुरूग्राम, 21 अप्रैल। नगर निगम गुरूग्राम की सीमा में स्थित 40 बैंक्वेट हॉल संचालकों ने 31 मार्च तक नगर निगम के खाते में 3 करोड़ रूपए की राशि प्रोपर्टी टैक्स के रूप में जमा करवाई है। उक्त जानकारी नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त यशपाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दी गई।

बैठक में प्रोपर्टी टैक्स की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिन 40 बैंक्वेट हॉल संचालकों ने प्रोपर्टी टैक्स की अदायगी कर दी थी, उनमें जोन-1 क्षेत्र के 11 बैंक्वेट हॉल मालिकों ने 62 लाख 85 हजार रूपए, जोन-2 क्षेत्र के 26 बैंक्वेट हॉल संचालकों ने 2 करोड़ 23 लाख रूपए, जोन-3 के एक बैंक्वेट हॉल मालिक ने 20 हजार रूपए तथा जोन-4 क्षेत्र के 2 बैंक्वेट हॉल संचालकों ने 16 लाख की राशि जमा करवाई है। इनके अलावा, 6 बैंक्वेट हॉल पर केवल मौजूदा वित्त वर्ष 2018-19 का प्रोपर्टी टैक्स बकाया है, जबकि 8 बैंक्वेट हॉल मौका निरीक्षक के दौरान नहीं पाए गए हैं।

इसके साथ ही एक बैंक्वेट हॉल को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा एक्वायर किया गया है तथा 3 बैंक्वेट हॉल के प्रोपर्टी टैक्स संबंधी दावे-आपत्तियां निपटाने की प्रक्रिया चल रही है। नगर निगम रिकार्ड में मौजूद 2 बैंक्वेट हॉल की साईट चिन्हित नहीं हो पाई है तथा फिलहाल 9 बैंक्वेट हॉल सील हैं। इनमें एक बैंक्वेट हॉल जोन-1 में, 6 बैंक्वेट हॉल जोन-2 में तथा 2 बैंक्वेट हॉल जोन-4 में सील हैं। इनके अलावा, जोन-1 क्षेत्र के 3 बैंक्वेट हॉल को प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाने के बाद सील मुक्त कर दिया गया है।

निगमायुक्त ने कहा कि ऐसे बैंक्वेट हॉल जो नगर निगम रिकार्ड में शामिल हैं, लेकिन मौका-निरीक्षण के दौरान अभी नहीं पाए गए हैं। इसका तात्पर्य यह है कि पहले इन स्थानों पर बैंक्वेट हॉल चल रहे थे, लेकिन अब बन्द कर दिए गए हैं। ऐसे मामलों में जांच की जाएगी तथा जिस समय तक बैंक्वेट हॉल चल रहे थे, उस समय तक का प्रोपर्टी टैक्स जमीन मालिक से वसूल किया जाएगा। इसके साथ ही बैंक्वेट हॉल हटाने उपरान्त खाली प्लॉट का प्रोपर्टी टैक्स भी संबंधित पर देय होगा। उन्होंने कहा कि प्रोपर्टी टैक्स की वसूली नगर निगम का अधिकार है और वसूली के मामले में किसी प्रकार की ढि़लाई नहीं बरती जाएगी।

उन्होंने कहा कि जो बैंक्वेट हॉल सील किए गए थे, उन्हें प्रोपर्टी टैक्स की अदायगी करने उपरान्त ही सीलमुक्त किया जा रहा है। अभी जो बैंक्वेट हॉल सील हैं, उनका प्रोपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया गया है।श्री यादव ने कहा कि सभी बैंक्वेट हॉल संचालकों को बैंक्वेट हॉल के अंदर पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था करने बारे निर्देश जारी किए जा रहे हैं। कई स्थानों पर पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण बैंक्वेट हॉल में आने वाले मेहमान अपनी गाडिय़ों को सडक़ किनारे खड़ी कर देते हैं, जिससे यातायात जाम की समस्या बनती है। इसके साथ ही बैंक्वेट हॉल संचालक सुचारू यातायात संचालन के लिए पूरी व्यवस्था करें, ताकि यातायात जाम ना हो सके।

बैठक में संयुक्त निगमायुक्त मुकेश कुमार एवं विवेक कालिया, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाई एस गुप्ता, टैक्स कंसलटैंट आरके भाटिया, जोनल टैक्सेशन ऑफिसर विजय कपूर, समीर श्रीवास्तव, गुलशन सलूजा, दिनेश कुमार एवं देवेन्द्र कुमार उपस्थित थे।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page