पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे

Font Size
सुषमा स्वराज ने की अगवानी 

नई दिल्ली। यूरोप के तीन देशों की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश लौट आये हैं। इस क्रम में उन्हीने स्वीडन, जर्मनी और ब्रिटेन का दौरा किया और वहां के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय मुद्दीन पर बातचीत की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह भारत लौट आए। दिल्ली पहुचंने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनकी अगवानी की। इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर आंगेला मर्केल से बातचीत की। इस बैठक में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा है कि दोनों देश दोस्ती को और मजबूत करते हुए आगे बढ़ने को सहमत हैं। उनके अनुसार जर्मन चांसलर आंगेला मर्केल ने द्विपक्षीय बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। 

विदेश मत्रालय ले प्रवक्ता के अनुसार दोनों नेताओं ने भारत और जर्मनी के बीच सहयोग को और मजबूत बनाने के मॉड्यूल पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा रणनीतिक भागीदारी को मजबूत करने की भारत की पारस्परिक इच्छा को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ब्रिटेन की यात्रा समाप्त करने के बाद बर्लिन पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों (चोगम) की बैठक और अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लिया।

You cannot copy content of this page