Font Size
पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना को दी हरी झंडी
गुरुग्राम, 13 अप्रेल। सिकंदरपुर घोषी में बेकार पड़े तालाब को एक सुंदर झील बनाकर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस तालाब को आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल देखने गए। उन्होंने मौके पर ही इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी और इसका कन्सैप्ट प्लान तैयार करने के आदेश दिए।
इस प्रस्ताव के बारे में मुख्यमंत्री को बताते हुए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम डी सिन्हा ने कहा कि वर्तमान में यह तालाब लगभग 5 एकड़ क्षेत्र में बना हुआ है जिसमें पहले आसपास की बिल्डिंगों का सिवरेज का पानी आता था जिसे अब बंद करवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजैक्ट को दो चरणों में बनाया जाएगा। पहले चरण में नाले ठीक किए जाएंगे और तालाब के पानी को साफ किया जाएगा। इसके बाद यहां पर वॉटर शैड विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 15 हैक्टेयर पानी आ रहा है जिससे पांच एकड़ की झील बनाई जा सकती है। साथ ही कहा कि यह कार्य आस पास के क्षेत्र में स्थित विभिन्न कंपनियों द्वारा सीएसआर के तहत किया जाएगा, सरकार को तो केवल आवश्यक एनओसी अथवा परमिशन देनी है। यह कार्य तीन ऐजेंसियों नामत: राज्य सरकार, सिविक सोसायटी तथा कॉर्पोरेट्स द्वारा संयुक्त रूप से पूरा किया जाएगा।
इसके बाद मुख्यमंत्री आज वजीराबाद बंध के जीर्णोद्धार कार्य को भी देखने गए। आई एम गुडग़ांव, राज्य सरकार तथा अमेरिकन एक्सपै्रस द्वारा संयुक्त रूप से किए गए इस कार्य को मुख्यमंत्री ने सराहा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम डी सिन्हा तथा आई एम गुडग़ांव की प्रतिनिधि लतिका ठुकराल ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस लगभग 5.2 किलोमीटर लंबाई के बंध का ईको रैस्टोरेशन का कार्य भारत सरकार की सिटी फोरेस्ट्स गाईडलाईन्स के अंतर्गत किया गया है। उन्होंने बताया कि बंध के साथ बह रही ड्रेन को साफ करवाया गया जिसमें से लगभग 200 ट्रॉली प्लास्टिक निकाली गई हैं। अब यह बंध लोगों के सैर करने के लिए उपयुक्त स्थान हो गया है तथा इस पर बनाई गई ट्रैक का प्रयोग साईकिल चालकों द्वारा भी किया जा सकता है। यही नहीं, इस बंध पर हरियाली तथा पेड़ होने की वजह से यह पक्षियों, पशुओं, तितलियों तथा आम जनता सभी के लिए लाभदायक बन गया है। यह लोगों के लिए गुरुग्राम में ग्रीन लंग्स का काम करेगा। इससे पहले यह बंध खराब हालत में था।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, जीएमडीए के सीईओ वी उमाशंकर, अतिरिक्त सीईओ एम डी सिन्हा, आई एम गुडग़ांव की प्रतिनिधि लतिका ठुकराल,नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त यशपाल यादव, गुरुग्राम के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण प्रशासक चंद्र शेखर खरे, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।