” अच्छे आर्थिक प्रदर्शन से भारत दुनिया के आकषर्ण का केंद्र “

Font Size

आई एम एफ़ और विश्वबैंक की वार्षिक ठक में भाग लेने पहुंचे वित्तमंत्री जेटली

वाशिंगटन: केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि अच्छे आर्थिक प्रदर्शन से भारत इस समय दुनिया के लिए आकषर्ण का केंद्र बन गया है. यह आकषर्ण इससे इससे पहले कभी भी इतना आधिक नहीं था। जेटली ने यह भी कहा कि भारत की मौजूदा वृद्धि दर उसके अपने ही तय लक्ष्य के अनुरूप नहीं है.

जेटली एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आई एम एफ़ और विश्वबैंक की वार्षिक ठक में भाग लेने वाशिंगटन  आए है। भारतीय संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस समय भारत काफी चर्चा में है। लेकिन इसमें मेरी कुछ शर्तें हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत अधिक महत्वकांक्षी देश बन गया है इसीलिए दुनिया के अन्य देशों कि अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. खुद के मानदंडों पर, हमारा मानना है कि यह समुचित नहीं है. उन्होंने माना कि और अच्छा प्रदर्शन किया जा सकता है.

You cannot copy content of this page