सीबीएसई इकोनॉमिक्स प्रश्न पत्र लीक मामले में बड़ा खुलासा ! तीन गिरफ्तार

Font Size

नई दिल्ली। खबर है कि सीबीएसई प्रश्न पत्र लीक मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीन लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक कोचिंग सेंटर का मालिक है और दो शिक्षक शामिल हैं। उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था और जांच में आये तथ्यों के आधार पर गिरफ्तार किया।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किये गए दोनों टीचर प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते है और उनका नाम ऋषभ और रोहित बताया गया  है। अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि दोनों शिक्षक किस स्कूल में पढ़ाते हैं। तीसरा व्यक्ति कोचिंग सेंटर के मालिक का नाम तौकीर है।

पुलिस सूत्रों के कहना है कि दो तरीके से प्रश्न पत्र लीक किए गये थे ,एक प्रिंट और दूसरा हाथों से लिखा गया था। 12वीं क्लास के इकोनॉमिक्स का प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पूर्व लीक किया गया था। बताया जाता है कि दोनों अध्यापकों ने पेपर की फोटो खींच कोचिंग मालिक तौकीर को भेजी थी। तौकीर दिल्ली के बवाना में कोचिंग सेंटर चलाता है। इकोनॉमिक्स के मामले में तो पुलिस को सफलता मिला गयी है लेकिन गणित के प्रश्न पत्र लीक करने का मामला अब भी अधर में है .

You cannot copy content of this page