फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में एक एल आई सी एजेंट
फरीदाबाद,( धर्मेंद्र यादव ) । 100 रुपए की फर्जी सिम से लाखों रुपए का खेल करने के बाद फिल्मी अंदाज में 2500000 रुपए की फरौती मांगने वाले दिल्ली के दो आरोपियों को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 संदीप मोर की टीम ने सेक्टर 31 से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने फरीदाबाद सेक्टर 22 में रहने वाले एस्ट्रोलॉजर प्रवीण जैन से 2500000 रुपए की फिरौती मांगी थी। फिरौती ना देने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। उनकी शिकायत पर क्राइम ब्रांच टीम ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली के रहने वाले ओंकार सिंह और गगनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से पुलिस ने फिरौती मांगने में प्रयोग किए गए दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
सोशल नेटवर्किंग का प्रयोग करके दिल्ली एनसीआर में मोबाईल नम्बरों का डाटा निकालकर उन्हें कॉल करने के बाद लाखों रूपये ठगने वाले दिल्ली के दो जालसाजों को फिलहाल फरीदाबाद सेक्टर 22 में रहने वाले एस्ट्रोलॉजर प्रवीण जैन से 2500000 रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 संदीप मोर की टीम ने सेक्टर 31 से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि इन्होंने पिछले कई सालों से लाखों रुपए की ठगी जैसी वारदातों को अंजाम दिया है।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 इंचार्ज संदीप मोर की गिरफ्त में हैं। यह दोनों आरोपी 100 रूपये की फर्जी सिम से सैकड़ों लोगों को लाखों रुपए का चूना लगा चुके हैं । फिलहाल फरीदाबाद सेक्टर 23 में रहने वाले एस्ट्रोलॉजर प्रवीण जैन 2500000 रुपए की फिरौती मांगी थी। फिरौती ना देने पर फिल्मी अंदाज में बच्चों को रातों रात मार देने की धमकी भी दी गई थी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 को सौंपी।
सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच इंचार्ज संदीप मोर ने बताया सेक्टर 22 के रहने वाले एस्ट्रोलॉजर प्रवीण जैन के पास अज्ञात लोगों ने 3 मार्च को कॉल करके फिरौती मांगी थी और न देने पर बच्चों को जान से मार देने की घोषणा की थी। जिस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए 28 मार्च को दिल्ली के रहने वाले ओंकार सिंह और गगनदीप सिंह को सेक्टर 31 से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी पहले भी लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं और फिलहाल फरीदाबाद में ही एक बुजुर्ग दंपत्ति से उनका घर बिकवाने के बहाने लाखों रुपए का कमीशन खाने वाले थे। दोनों आरोपियों से फिरौती मांगने में प्रयोग किए गए दोनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं ।संदीप मोर ने बताया की मुख्य आरोपी ओंकार सिंह पेशे से एलआईसी का एजेंट है जो कि एनआईटी में बीमा करवाने के बहाने लोगों से मोटा पैसा वसूल कर चुका है।